नई दिल्ली, 28 फरवरी: पंजाब नेशनल बैंक के महाघोटाले में सीबीआई ने नीरव मोदी और गीतांजली समूह से संबंधित मामलों की जांच में पंजाब नेशनल बैंक के आंतरिक मुख्य लेखा परीक्षक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए पीएनबी बैंक के अधिकारी ऑडिटर एमके शर्मा ब्रैडी हाउस शाखा के सिस्टम और लेने-नेद के ऑडिटिंग के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, 11 हजार 500 करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में सीबीआई ने इंटरनल चीफ ऑडीटर एम के शर्मा को गिरफ्तार किया है। सीबीआई एमके शर्मा को गुरुवार को मुंबई जिला कोर्ट में पेश करेगी।
सीबीआई ने ई-मेल से समन जारी कर नीरव मोदी को पीएनबी घोटाले में शामिल होने के लिए कहा था। इस समन का जवाब देते हुए नीरव मोदी ने जांच में हिस्सा लेने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि उसे अपने विदेश में चल रहे व्यापार पर ध्यान देना है।