पीएनबी धोखाधड़ी मामला: सीबीआई ने गीतांजलि के वाइस प्रेसिडेंट को किया गिरफ्तार
By स्वाति सिंह | Updated: March 7, 2018 02:10 IST2018-03-07T02:10:57+5:302018-03-07T02:10:57+5:30
सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, "संक्षिप्त पूछताछ के बाद एजेंसी के अधिकारियों ने विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया।"

पीएनबी धोखाधड़ी मामला: सीबीआई ने गीतांजलि के वाइस प्रेसिडेंट को किया गिरफ्तार
नई दिल्ली, 6 मार्च: पंजाब नेशनल बैंक से धोखाधड़ी मामले में सीबीआई ने आरोपी मेहुल चौकसी के गीतांजलि समूह के बैंकिंग ऑपरेशन के वाइस प्रेसिडेंट विपुल चितालिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया। इस बात की अधिकारियों ने दी।आईएएनएस के मुताबिक सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया, "संक्षिप्त पूछताछ के बाद एजेंसी के अधिकारियों ने विपुल चितालिया को गिरफ्तार कर लिया।" इससे पहले दिन में, उन्हें मुंबई हवाईअड्डे पर बैंकाक से आने के तुरंत बाद सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था।
मंगलवार सुबह पंजाब नेशनल बैंक घोटाले को लेकर आईसीआईसीआई बैंक की सीईओ चंदा कोचर को और एक्सिस बैंक की सीईओ शिखा शर्मा को समन भेजा। इन दोनों को ये समन सीएफआईओ (serious froud investigation office) की तरफ से भेजा गया। सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने बताया कि कोचर और शर्मा मंगलवार दोपहर को मुंबई में गंभीर धोखाधड़ी जांच कार्यालय (एसएफआईओ) के सामने पेश होंगी।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर हुए 11300 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद बैंकों से लिए जाना वाला लोन पूरे देश में चर्चा का विषय है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-17 में भारत में हुई 86 प्रतिशत वित्तीय जालसाजी बैंकों से कर्ज से जुड़ी थी।पंजाब नेशनल बैंक से साथ वित्त वर्ष 2016-17 में हुई वित्तीय जालसाजियों में 99 प्रतिशत लोन से जुड़ी हुई है।