पीएनबी घोटाला: डीआरआई ने दी नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी
By स्वाति सिंह | Updated: March 5, 2018 05:26 IST2018-03-05T05:26:30+5:302018-03-05T05:26:30+5:30
इससे पहले रविवार को ही सीबीआई ने नीरव मोदी ग्रुप ऑफ कंपनी के 2 कमर्चारियों सहित एक ऑडिटर को गिरफ्तार किया है।

पीएनबी घोटाला: डीआरआई ने दी नीरव मोदी की कंपनियों के खिलाफ मुकदमा चलाने की मंजूरी
मुंबई, 5 मार्च: डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (डीआरआई) ने रविवार को नीरव मोदी और उनकी तीन कंपनियों के खिलाफ टैक्स चोरी को लेकर मुकदमा चलाने की मंजूरी दे दी है। एएनआई के मुताबिक फायरस्टार डायमंड इंटरनेशनल, फायरस्टार इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड और राधाशिर ज्वैलरी कंपनी लिमिटेड के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 132, 135 (1) (ए), 135 (1) (बी), 135 (आई) और आईपीसी की धारा 120-बी के अंतर्गत मुकदमा चलाया जाएगा।
As per the guidelines of Central Board of Excise and Customs, Ministry of Finance, Gov of India on prosecution of persons in duty evasion cases, Directorate of Revenue Intelligence has sanctioned prosecution for #NiravModi and his three firms.
— ANI (@ANI) March 4, 2018
#NiravModi & his 3 firms Firestar Diamond International, Firestar International Pvt Limited and Radhashir Jewellery Company Limited have been found to be fit to be prosecuted under Sections 132, 135(1)(a), 135(1)(b), 135(1)(i) of Customs Act, 1962 and Section 120-B of IPC, 1860.
— ANI (@ANI) March 4, 2018
इससे पहले रविवार को ही सीबीआई ने नीरव मोदी ग्रुप ऑफ कंपनी के 2 कमर्चारियों सहित एक ऑडिटर को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही गीतांजलि ग्रुप ऑफ कंपनीज के 1 डायरेक्टर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार हुए अधिकारी मनीष के बोसामिया और मौजूदा फाइनेंस मैनेजर अनिल पंड्या फायरस्टार इंटरनेशनल लिमिटेड के मौजूदा एजीएम (ऑपरेशन) हैं। सीबीआई ने इन दोनों पर भी पीएनबी से लोन लेने के लिए फर्जी एलओयू बनाने का आरोप लगाया है। साथ ही मुंबई के सीए फर्म संपत एंड मेहता के पार्टनर संजय रामभिया को जांच के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। इसके अलावा गिली इंडिया लिमिडेट केमौजूदा डायरेक्टर ए शिव रमन नायर को भी मामले की जांच के लिए गिरफ्तार किया हैं।पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी और मोहुल चौकसी के खिलाफ शनिवार को गैर जमानती वांरट जारी हुआ है। ये वारंट मुंबई के स्पेशल पीएमएलए कोर्ट मे जारी किया गया।
बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ कथित तौर पर हुए 11300 करोड़ रुपये के घोटाले के बाद बैंकों से लिए जाना वाला लोन पूरे देश में चर्चा का विषय है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार साल 2016-17 में भारत में हुई 86 प्रतिशत वित्तीय जालसाजी बैंकों से कर्ज से जुड़ी थी।पंजाब नेशनल बैंक से साथ वित्त वर्ष 2016-17 में हुई वित्तीय जालसाजियों में 99 प्रतिशत लोन से जुड़ी हुई है।