लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी के दौरे पर ट्रंप ने चला ये दांव, चीनी ट्रेड वॉर से हिले अमेरिका को भारत का सहारा!

By आदित्य द्विवेदी | Updated: September 22, 2019 10:51 IST

भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी इस डील के जरिए एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं। पहला, निवेश संकट से जूझ रहे भारतीय बाजारों को विदेशी निवेश मिलेगा। दूसरा, कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद अमेरिका समर्थन में खड़ा हो जाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअमेरिका का भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 142 अरब डॉलर का रहा। मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे। पिछले चार महीने में दोनों नेताओं की यह चौथी बैठक होगी।

अमेरिका और चीन के बीच काफी समय से ट्रेड वॉर चल रहा है। इससे दोनों देशों के व्यावसायिक हित प्रभावित हुए और खासा नुकसान उठाना पड़ा है। इस बीच अमेरिका को नुकसान की भरपाई के लिए भारत और जापान से उम्मीदें हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप इसी हफ्ते भारत के साथ एक नई व्यावसायिक डील का ऐलान कर सकते हैं। 

भारत के साथ अमेरिका की यह डील ट्रंप के लिए संजीवनी साबित होगी जिन्होंने देश के किसानों और उत्पादकों को नया बाजार देने का वादा किया है। गौरतलब है कि चीन के साथ ट्रेड वॉर से अमेरिका के किसान और उत्पादक बुरी तरह प्रभावित हुए हैं।  माना जा रहा है कि भारत के साथ इस सौदे का फोकस कुछ विशेष सेक्टर पर रहेगा। जापान के साथ भी अमेरिका ऐसी ही एक मिनी डील की उम्मीद कर रहा है।

भारत के प्रधानमंत्री मोदी भी इस डील के जरिए एक तीर से दो शिकार करना चाहते हैं। पहला, निवेश संकट से जूझ रहे भारतीय बाजारों को विदेशी निवेश मिलेगा। दूसरा, कश्मीर के विशेष राज्य का दर्जा हटाने के बाद अमेरिका समर्थन में खड़ा हो जाएगा। हालांकि, दोनों देशों के बीच कई और मुद्दे और विवाद इस सौदे में अछूते रहेंगे। व्यापारिक सौदे पर मतभेद भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों में एक प्रमुख अड़चन के रूप में सामने आए हैं।

यूएस इंडिया बिजनेस काउंसिल (यूएसआईबीसी) की अध्यक्ष निशा देसाई बिस्वाल ने कहा कि हम इस यात्रा के दौरान किसी तरह की घोषणाओं की संभावनाओं को देख रहे हैं।

गौरतलब है कि अमेरिका का भारत के साथ द्विपक्षीय व्यापार पिछले साल 142 अरब डॉलर का रहा। अगर चीन के विकल्प के तौर पर भारत को देख रहा है तो अमेरिका के साथ इस व्यापार में कई गुना की बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल अमेरिका चीन के साथ कुल 737 अरब डॉलर का व्यापार करता है।

ह्यूस्टन में रविवार को पीएम मोदी ने ऊर्जा कंपनियों के सीईओ और अन्य समुदाय के लोगों के साथ बैठक की। इसके बाद हाउडी मोदी ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। ह्यूस्टन के बाद मोदी न्यूयार्क जाएंगे जहां वह 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र को संबोधित करेंगे। मोदी मंगलवार को ट्रंप से न्यूयार्क में मिलेंगे। पिछले चार महीने में दोनों नेताओं की यह चौथी बैठक होगी।

टॅग्स :नरेंद्र मोदीअमेरिकाचीनइंडियाभारतीय अर्थव्यवस्था
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारगोल्ड में पैसा लगाओ और मालामाल हो जाओ?, सोने की चमक बरकरार, 67 प्रतिशत का रिटर्न, 2026 में सोने की कीमत 5 से 16 प्रतिशत प्रति 10 ग्राम और चढ़ सकती?

कारोबारBank Holidays next week: 8-14 दिसंबर के बीच 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें यहां पूरी लिस्ट

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती