करतारपुर गुरुद्वारे में 11,000 रुपये तक ले जा सकते हैं तीर्थयात्री : आरबीआई

By भाषा | Updated: December 15, 2021 20:54 IST2021-12-15T20:54:16+5:302021-12-15T20:54:16+5:30

Pilgrims can take up to Rs 11,000 to Kartarpur Gurdwara: RBI | करतारपुर गुरुद्वारे में 11,000 रुपये तक ले जा सकते हैं तीर्थयात्री : आरबीआई

करतारपुर गुरुद्वारे में 11,000 रुपये तक ले जा सकते हैं तीर्थयात्री : आरबीआई

मुंबई, 15 दिसंबर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने बुधवार को कहा कि भारतीय नागरिक और ओसीआई कार्डधारक करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारे दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि ले जा सकते हैं, जो 25,000 रुपये की सामान्य सीमा के मुकाबले कम है।

विदेशी मुद्रा प्रबंधन (मुद्रा का निर्यात और आयात) विनियम, 2015 के अनुसार कोई भी भारतीय निवासी नेपाल और भूटान के अलावा किसी देश की मुद्रा में 25,000 रुपये तक के नोट ले जा सकता है। मुद्रा लाने के लिए भी यही सीमा लागू होती है।

केंद्रीय बैंक ने एक बयान में कहा कि सरकार के परामर्श से रिजर्व बैंक ने ‘‘फैसला किया है कि भारतीय पासपोर्ट धारकों के साथ ही भारतीय मूल के ओसीआई कार्डधारकों को श्री करतारपुर साहिब कॉरिडोर के जरिये पाकिस्तान के करतारपुर में स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब की तीर्थयात्रा के दौरान भारत से जाते समय या वापसी करते समय अपने साथ 11,000 रुपये या अमेरिकी डॉलर के रूप में इतनी ही राशि साथ रखने की इजाजत होगी।’’

करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के अंतिम विश्राम स्थल गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के पंजाब राज्य के गुरदासपुर जिले में डेरा बाबा नानक गुरुद्धारे से जोड़ता है।

चार किलोमीटर लंबा कॉरिडोर भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को दरबार साहिब जाने के लिए वीजा मुक्त पहुंच प्रदान करता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pilgrims can take up to Rs 11,000 to Kartarpur Gurdwara: RBI

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे