पीजीसीआईएल को राजस्थान में दो बिजली पारेषण परियोजनाएं मिलीं

By भाषा | Updated: January 30, 2021 16:37 IST2021-01-30T16:37:35+5:302021-01-30T16:37:35+5:30

PGCIL gets two power transmission projects in Rajasthan | पीजीसीआईएल को राजस्थान में दो बिजली पारेषण परियोजनाएं मिलीं

पीजीसीआईएल को राजस्थान में दो बिजली पारेषण परियोजनाएं मिलीं

नयी दिल्ली, 30 जनवरी सार्वजनिक क्षेत्र की पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लि. (पीजीसीआईएल) को राजस्थान में शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली के जरिये दो बिजली पारेषण परियोजनाएं हासिल हुई हैं।

कंपनी ने बीएसई को भेजी सूचना में यह जानकारी दी।

पीजीसीआईएल ने कहा कि उसे दो पारेषण परियोजनाओं को स्थापित करने के लिए शुल्क आधारित प्रतिस्पर्धी बोली में सफल घोषित किया गया है।

हालांकि, कंपनी ने इन परियोजनाओं के मूल्य का खुलासा नहीं किया है।

कंपनी ने कहा कि उसे राजस्थान (8.1 गीगावॉट) के चरण दो- भाग ए के तहत सौर ऊर्जा क्षेत्रों से बिजली के लिए पारेषण प्रणाली को मजबूत करने का ठेका मिला है।

इसके अलावा उसे राजस्थान (8.1 गीगावॉट) चार दो-भाग बी के तहत भी पारेषण प्रणाली को मजबूत करने का अनुबंध मिला है।

दोनों परियोजनाओं के लिए पीजीसीआईएल को आशय पत्र (एलओआई) 29 जनवरी को जारी किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: PGCIL gets two power transmission projects in Rajasthan

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे