पेट्रोल के रेट बढ़कर हुए 90 रुपये प्रति लीटर, डीजल का भाव 80 के पार, कीमतें 2 साल के उच्चस्तर पर

By अनुराग आनंद | Updated: December 6, 2020 12:23 IST2020-12-06T12:19:37+5:302020-12-06T12:23:13+5:30

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये से बढ़कर 83.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

Petrol rate hiked by Rs 90 per liter, diesel prices crossed 80, prices at 2-year high | पेट्रोल के रेट बढ़कर हुए 90 रुपये प्रति लीटर, डीजल का भाव 80 के पार, कीमतें 2 साल के उच्चस्तर पर

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsसितंबर, 2018 के बाद अब वाहन ईंधन के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। इस तरह से 17 दिन में पेट्रोल के दाम 2.35 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं।

नयी दिल्ली: पेट्रोल कीमतों में रविवार को 28 पैसे प्रति लीटर की और बढ़ोतरी हुई है। वहीं डीजल के दाम 29 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं। इस तरह वाहन ईंधन कीमतों में लगातार पांचवें दिन वृद्धि हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम बढ़ने से घरेलू बाजार में भी वाहन ईंधन महंगा हुआ है।

पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार, इस बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 83.13 रुपये से बढ़कर 83.41 रुपये प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह डीजल के दाम 73.32 रुपये से बढ़कर 73.61 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। मुंबई में पेट्रोल 90 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80 रुपये प्रति लीटर से अधिक हो गया है।

Diesel, petrol prices cross Rs 80-mark in Delhi | english.lokmat.com

पेट्रोलियम कंपनियों ने 20 नवंबर से ईंधन कीमतों में फिर संशोधन शुरू किया है। इसके बाद से यह वाहन ईंधन कीमतों में लगातार पांचवीं वृद्धि है। 20 नवंबर से वाहन ईंधन के दाम 14 बार बढ़ाए जा चुके हैं। इससे पहले करीब दो माह तक पेट्रोलियम कंपनियों ने कीमतों में संशोधन नहीं किया था।

Latest Petrol News in Hindi | Petrol Live Updates in Hindi | Petrol Articles, Photos & Videos at Lokmat News Hindi (लोकमत न्यूज हिन्दी)

सितंबर, 2018 के बाद अब वाहन ईंधन के दाम सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। इस तरह से 17 दिन में पेट्रोल के दाम 2.35 रुपये प्रति लीटर बढ़े हैं। इस दौरान डीजल 3.15 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। कोविड-19 के टीके को लेकर अच्छी खबरों के बीच ब्रेंट कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। 30 अक्टूबर को यह 36.9 डॉलर प्रति बैरल पर थे, जो चार दिसंबर तक करीब 34 प्रतिशत बढ़कर 49.5 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच चुके हैं।

coronavirus : पुण्यात आता सर्वसामान्यांना पेट्राेल, डिझेल भरण्यावर बंदी - Marathi News | coronavirus: petrol will be not available to people in pune rsg | Latest pune News at Lokmat.com

सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम विपणन कंपनियां...इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क कीमतों तथा विदेशी विनिमय दर के आधार पर प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन करती हैं। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Petrol rate hiked by Rs 90 per liter, diesel prices crossed 80, prices at 2-year high

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे