भोपाल में पेट्रोल की कीमत 100 के पार, पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बोले- सरकार कुछ नहीं कर सकती
By अनुराग आनंद | Updated: February 14, 2021 08:48 IST2021-02-14T08:35:46+5:302021-02-14T08:48:54+5:30
मध्य प्रदेश देश का पहला राज्य है, जहां पेट्रोल की कीमत ने सबसे पहले शतक लगाया है। भोपाल में इस समय पावर पेट्रोल 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से बिक रहा है।

मध्य प्रदेश में 100 के पार पेट्रोल का भाव (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में अभी पेट्रोल का भाव 100 रुपये प्रति लीटर पहुंचने वाला ही है, तो वहीं मध्य प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंच गई है। इस मामले में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्यसभा में साफ शब्दों में कहा है कि सरकार कीमत पर काबू करने के लिए कुछ नहीं कर सकती है।
द वीक के अनुसार, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पावर पेट्रोल की कीमत 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर हो गई है। इसके अलावा, यहां समान्य पेट्रोल की कीमत भी 96.39 रुपये प्रति लीटर के करीब पहुंच गई है।
मध्य प्रदेश में डीजल की कीमत की बात करें तो प्रति लीटर 86 रुपये 84 पैसे कीमत है। साफ है कि देश भर में इस समय सबसे अधिक पेट्रोल की कीमत यदि किसी राज्य में है तो वह मध्य प्रदेश राज्य है।
1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से छठी बार कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई-
बता दें कि 1 फरवरी को बजट पेश होने के बाद से छठी बार कीमतों में बढ़ोतरी देखी गई है। 1 जनवरी से अब तक 17 बार ईंधन के कीमत में वृद्धि हुई है। पिछले कुछ दिनों में ही पेट्रोल की कीमतों में लगभग 1.90 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई, जबकि डीजल की कीमतों में लगभग 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
मध्य प्रदेश देश के सभी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक ईंधन कर वसूलता है-
मध्य प्रदेश देश के सभी राज्यों की तुलना में सबसे अधिक ईंधन कर वसूलता है और यही वजह है कि मध्य प्रदेश में इस समय पेट्रोल व डीजल की कीमत किसी दूसरे राज्यों की तुलना में अधिक है। मध्य प्रदेश ने पेट्रोल पर 39 प्रतिशत और डीजल पर 28 प्रतिशत का कर लगाया है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत ( 14 फरवरी, 2021)
आगरा- 86.98 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 85.67 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 87.25 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 96.09 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 91.40 रुपये/लीटर
भोपाल- 96.39 रुपये/लीटर (पावर पेट्रोल- 100 रुपये 4 पैसे प्रति लीटर )
भुवनेश्वर- 89.14 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 85.11 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत ( 14 फरवरी, 2021)
आगरा- 78.80 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 84.79 रुपये/लीटर
प्रयागराज- 79.15 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 86.86 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 83.47 रुपये/लीटर
भोपाल- 86.86 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 85.80 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 78.45 रुपये/लीटर
अपने शहर में आज के भाव यूं जानें
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।