Petrol Diesel Price Today: आज फिर बढ़े तेल के दाम, दिल्ली में 110 रुपये के पार पहुंचा पेट्रोल
By रुस्तम राणा | Updated: November 4, 2021 10:27 IST2021-11-02T07:54:56+5:302021-11-04T10:27:21+5:30
दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर हुआ है।

पेट्रोल के दाम
नई दिल्ली: रोजाना पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम आम आदमी की जेब पर भारी पड़ रहे हैं। आज फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है। माह के दूसरे दिन जारी तेल के नए दाम के मुताबिक देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 110.04 रुपये और डीजल 98.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 115.85 रुपये और डीजल 106.62 रुपये प्रति लीटर हुआ है।
Price of petrol & diesel in #Delhi at Rs 110.04 per litre (up by Rs 0.35) & Rs 98.42 per litre respectively today.
— ANI (@ANI) November 2, 2021
Petrol & diesel prices per litre- Rs 115.85 & Rs 106.62 in #Mumbai; Rs 110.49 & Rs 101.56 in #Kolkata; Rs 106.66 & Rs 102.59 in #Chennai respectively pic.twitter.com/D643w6tZQa
शहरों में पेट्रोल की कीमत
दिल्ली: पेट्रोल - 110.04 प्रति लीटर; डीजल - 98.42 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल - 115.85 प्रति लीटर; डीजल - 106.62 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल - 110.49 प्रति लीटर; डीजल - 101.56 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल - 106.66 प्रति लीटर; डीजल - 102.59 प्रति लीटर
अक्टूबर में 7.45 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के दाम बढ़ रहे हैं, जिसका असर घरेलु बाजार में भी देखा जा रहा है। अक्टूबर माह में पेट्रोल 7.45 रुपये महंगा हुआ है तो वहीं डीजल की कीमत 7.90 रुपये बढ़ी है। सितंबर के आखिरी सप्ताह से लगातार तेल के दाम बढ़ रहे हैं। रोजाना पेट्रोल डीजल में 30-35 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हो रही है। बाजार का अनुमान ये है कि अभी क्रूड ऑयल और भी महंगा होगा, जिससे तेल के दाम और भी बढ़ेंगे।
आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम, ऐसे जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।