बेलगाम तेल के दाम, आज फिर हुई पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी, जानें नया रेट
By रुस्तम राणा | Updated: October 29, 2021 07:27 IST2021-10-29T07:24:05+5:302021-10-29T07:27:11+5:30

पेट्रोल-डीजल की कीमतें
पेट्रोलडीजल के लगातार बढ़ते दाम से जनता बेहाल है। तेल की कीमतें बेलगाम हो रही हैं। आज फिर से पेट्रोलडीजल के दाम में वृद्धि देखने को मिली है। 29 अक्टूबर को जारी तेल के नए दाम के मुताबिक देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल 108.64 रुपये और डीजल के लिए 97.37 रुपये प्रति लीटर हो गया है। दिल्ली में पेट्रोल-डीजल की कीमत में प्रति लीटर 35-35 पैसे की वृद्धि हुई है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 114.47 रुपये और डीजल 105.49 रुपये प्रति लीटर हुआ है।
Price of petrol&diesel in #Delhi is at Rs 108.64 per litre (up by Rs 0.35)& Rs 97.37 per litre (up by Rs 0.35) respectively today
— ANI (@ANI) October 29, 2021
Petrol&diesel prices per litre-Rs 114.47 & Rs 105.49 in #Mumbai, Rs 109.02 & Rs 100.49 in #Kolkata; Rs 105.43& Rs 101.59 in #Chennai respectively pic.twitter.com/Smmxjy5cQN
शहरों में पेट्रोल की कीमत
दिल्ली: पेट्रोल - 108.29 प्रति लीटर; डीजल - 97.02 प्रति लीटर
मुंबई: पेट्रोल - 114.47 प्रति लीटर; डीजल - 105.49 प्रति लीटर
कोलकाता: पेट्रोल - 109.02 प्रति लीटर; डीजल - 100.49 प्रति लीटर
चेन्नई: पेट्रोल - 105.43 प्रति लीटर; डीजल - 101.59 प्रति लीटर
लगातार बढ़ रहे हैं तेल के दाम
अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। पिछले दो महीनों में कच्चे तेल के दाम 20 फीसदी के करीब बढ़े हैं। इससे ईंधन महंगा हुआ है और महंगाई भी बढ़ी है। इसका सीधा असर जनता की पॉकेट में पड़ रहा है। कई शहरों में डीजल सौ रूपये के पार बिक रहा है। सितंबर के आखिरी सप्ताह से डीजल के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं, जो रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आपके शहर में कितना है पेट्रोल-डीजल का दाम, ऐसे जानें
पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। अगर आप इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।