पिछले कुछ दिनों से बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। गुरुवार (3 अक्टूबर) को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 74.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल 77.23 रुपये, मुंबई में 80.21 और चेन्नई में 77.50 रुपये प्रति लीटर निर्धारित हुआ है।
इसी प्रकार राजधानी दिल्ली में डीजल 67.49 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 69.85 रुपये, मुंबई में 70.76 रुपये और चेन्नई में 71.30 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
बता दें कि इससे पहले बुधवार (2 अक्टूबर) को सभी बड़े शहरों में डीजल-पेट्रोल इसी कीमत पर बिक रहे थे। इसके अलावा अन्य बड़े शहरों जैसे आगरा, अहमदाबाद शहरों में भी डीजल व पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अन्य बड़े शहरों में आज पेट्रोल का रेट- आगरा- 75.70 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 71.94 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 75.96 रुपये/लीटरभोपाल- 82.81 रुपये/लीटरबेंगलुरू- 77.10 रुपये/लीटर
अन्य बड़े शहरों में आज डीजल का रेट- आगर- 67.46 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 70.61 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 67.81 रुपये/लीटरभोपाल- 73.78 रुपये/लीटरबेंगलुरू- 69.74 रुपये/लीटर