श्रीगंगानगर में पेट्रोल ने शतक पूरा किया, 100.13 रुपये प्रति लीटर, जानें अपने शहर में क्या है दाम...
By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 17, 2021 15:21 IST2021-02-17T15:19:45+5:302021-02-17T15:21:02+5:30
Petrol Diesel Price: ईंधन की कीमतों में लगातार नौवें दिन तेजी के बाद देश में पेट्रोल की कीमत बुधवार को पहली बार 100 रुपये के पार चली गयी।

दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर हो गया।
Petrol Diesel Price: देश भर में पेट्रोल और डीजल कीमत ने आम आदमी का बुरा हाल कर दिया है। कई राज्य में दाम 100 के पार हो गया है।
राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की दरें 100.13 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयीं। डीजल की कीमतें 92.13 रुपये प्रति लीटर हो गयीं। आम आदमी बेहाल है। केंद्र और राज्य सरकार पर इसका असर नहीं दिख रहा है। दोनों सरकारें एक-दूसरे पर ठीकरा फोड़ रही है। क्योंकि अभी राजस्थान में चुनाव नहीं है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी नहीं
देखा जाए तो अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी नहीं है। घरेलू बाजार में आज लतागार नौवें दिन पेट्रोल और डीजल में आग लगी हुई है। भोपाल में तो एक्सपी पेट्रोल का दाम 100.44 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। देश के दोनों शहर में दाम उच्चतम स्तर पर है।
सरकारी तेल विपणन कंपनियों की कीमत अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीजल के दाम में बुधवार को 25-25 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की गयी। यह ईंधन की खुदरा कीमतों में लगातार नौवें दिन की तेजी है। इसके बाद हालांकि अधिक कर आकर्षित करने वाले एडिटिव मिश्रित पेट्रोल महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में कई स्थानों पर पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के पार जा चुका है।
दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर
यह पहला मौका है जब सामान्य पेट्रोल सौ के पार गया हो। ईंधन की खुदरा कीमतें राज्य के हिसाब से अलग-अलग हैं। इसका कारण राज्यों के द्वारा लगाया जाने वाला मूल्यवर्धित कर (वैट) है। राजस्थान देश में पेट्रोल पर सबसे अधिक वैट वसूलने राज्य है। बुधवार की कीमत बढ़ोत्तरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.54 रुपये प्रति लीटर और डीजल 79.95 रुपये प्रति लीटर हो गया।
श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 102.91 रुपये
मुंबई में इनकी कीमतें क्रमश: 96 रुपये प्रति लीटर और 86.98 रुपये प्रति लीटर हो गयीं। राजस्थान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें रिकॉर्ड स्तर पर हैं, जबकि राज्य सरकार ने पिछले महीने इनके ऊपर वैट में दो प्रतिशत की कटौती की थी। मध्य प्रदेश के अन्नुपुर में पेट्रोल 99.90 रुपये तथा डीजल 90.35 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
श्रीगंगानगर में ब्रांडेड पेट्रोल 102.91 रुपये और ब्रांडेड डीजल 95.79 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। दिल्ली में इनकी कीमतें क्रमश: 92.37 रुपये और 83.24 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गयीं। पिछले नौ दिनों में पेट्रोल 2.59 रुपये और डीजल 2.82 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।