भारत में आज पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। देश की राजधानी नई दिल्ली में पेट्रोल आज 74.34 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। वहीं, चेन्नई में पेट्रोल के दाम 77.28 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में 80.00 रुपये और कोलकाता में 77.03 रुपये प्रति लीटर की दर से पेट्रोल आज बिक रहा है। डीजल के दाम में भी आज बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में डीजल कल के ही रेट 67.24 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई में यह 71.09 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में डीजल के दाम 69.66 रुपये प्रति लीटर हैं। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 70.55 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल बिक रहा है।
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।