Petrol Diesel Price: जानिए लॉकडाउन के बीच क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, 27 मई को आपके शहर में किस रेट से हो रही बिक्री

By रामदीप मिश्रा | Updated: May 27, 2020 08:47 IST2020-05-27T06:25:53+5:302020-05-27T08:47:09+5:30

भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।   

petrol diesel price: 26 may 2020 petrol diesel price update today, know what is the rate in your city | Petrol Diesel Price: जानिए लॉकडाउन के बीच क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत, 27 मई को आपके शहर में किस रेट से हो रही बिक्री

पेट्रोल-डीजल के रेट (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। दिल्ली में डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर है।

नई दिल्लीः कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन से पेट्रोल-डीजल की मांग में कमी आई है थी, लेकि अब धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होतो दिखाई दे रही है। फिलहाल ईंधन की कीमतें स्थिर हैं। बुधवार (27 मई) को भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलवा नहीं हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 76.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 75.54 रुपये प्रति लीटर है।

डीजल के की बात करें तो अब दिल्ली में डीजल की कीमत 69.39 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में डीजल 66.21 रुपये और कोलकाता में 65.62 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में डीजल 68.22 रुपये प्रति लीटर है। 

देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (27 मई, 2020)

आगरा- 73.78 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 67.16 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 74.05 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 77.39 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 73.55 रुपये/लीटर
भोपाल- 77.58 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 71.72 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 68.62 रुपये/लीटर

देश अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (27 मई, 2020)

आगरा- 63.69 रुपये/लीटर
अहमदाबाद- 65.19 रुपये/लीटर
इलाहाबाद- 63.99 रुपये/लीटर
औरंगाबाद- 67.30 रुपये/लीटर
बेंगलुरु- 65.96 रुपये/लीटर
भोपाल- 68.29 रुपये/लीटर
भुवनेश्वर- 67.73 रुपये/लीटर
चंडीगढ़- 62.03 रुपये/लीटर

पेट्रोल-डीजल की मांग में धीरे-धीरे आ रहा सुधार

मई के पहले पखवाड़े में ईंधन की मांग बढ़ी है। अप्रैल के पहले पखवाड़े के मुकाबले में इसमें काफी सुधार दिखाई दिया है। लॉकडाउन की शर्तों में कुछ ढील दिए जाने से पेट्रोल, डीजल की मांग बढ़ी है। सरकारी क्षेत्र की कंपनियों के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक मई के पहले पखवाड़े में डीजल की खपत अप्रैल 2020 की इसी अवधि की तुलना में 75 प्रतिशत बढ़कर 19.30 लाख टन पर पहुंच गई। इसी प्रकार पेट्रोल की बिक्री इसी अवधि में 72 प्रतिशत बढ़कर 5.75 लाख टन हो गई। एक साल पहले मई के पहले पखवाड़े में 11 लाख टन पेट्रोल की बिक्री हुई थी जो कि इस साल 5.75 लाख टन रही है। इस प्रकार इसमें 47.5 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं डीजल की बिक्री इस अवधि में 37.5 प्रतिशत घटी है। 

बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।   

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

English summary :
The lockdown due to Coronavirus has reduced the demand for petrol and diesel, but now the situation is slowly going to be normal. At the moment fuel prices are stable. On Wednesday (May 27), there has been no change in the prices of petrol and diesel.


Web Title: petrol diesel price: 26 may 2020 petrol diesel price update today, know what is the rate in your city

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे