Petrol-Diesel Price: पेट्रोल-डीजल के दाम में आज उछाल नहीं, जानिए आपके शहर में क्या है रेट
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2019 07:41 IST2019-09-25T07:41:17+5:302019-09-25T07:41:17+5:30
पेट्रोल के दाम में मामूली उछाल है जबकि डीजल के रेट आज स्थिर हैं। कोलकाता में पेट्रोल 76.79 रुपये, मुंबई में 79.77 और चेन्नई में 77.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

25 सितंबर के पेट्रोल-डीजल के रेट (फाइल फोटो)
पिछल 8 दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेट में जारी उछाल आज थम गई है। दिल्ली में पेट्रोल के रेट में आज कोई वृद्धि दर्ज नहीं की गई है। पेट्रोल 74.13 रुपये प्रति लीटर की दर से दिल्ली में बिक रहा है। डीजल के भी दाम में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह कल के रेट के अनुसार 66.07 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। सऊदी अरब के तेल प्रतिष्ठानों पर हुये हमलों के बाद से ही पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल-डीजल के रेट में लगातार वृद्धि देखी जा रही थी। सऊदी अरब द्वारा भारत को हर महीने 20 लाख टन कच्चे तेल की आपूर्ति की जाती है। सऊदी अरब द्वारा भारत को हर महीने 20 लाख टन कच्चे तेल की आपूर्ति की जाती है।
दूसरे शहरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के रेट
कोलकाता में पेट्रोल 76.79 रुपये, मुंबई में 79.77 और चेन्नई में 77.03 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। कोलकाता में डीजल आज 69.46 रुपये, मुंबई में 70.34 रुपये और चेन्नई में 70.88 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों की रोजाना समीक्षा होती है। पेट्रोलियम कंपनियां प्रतिदिन सुबह 6 बजे नई कीमत जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमत में एक्साइज ड्यूटी, वैट और डीजल कमीशन निहित होता है।