Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के भाव लगातार 19वें दिन स्थिर, जानें अपने शहर का रेट

By सुमित राय | Updated: August 20, 2020 07:30 IST2020-08-20T07:30:23+5:302020-08-20T07:30:23+5:30

Petrol Diesel Price, 20 August: पेट्रोल का दाम में एक बार फिर बढ़ोतरी हुई है, हालांकि डीजल की कीमतें लगातार 19वें दिन भी स्थिर हैं।

Petrol Diesel Price, 20 August: Petrol price rise, diesel remains steady, Know The Price Of Your City | Petrol-Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, डीजल के भाव लगातार 19वें दिन स्थिर, जानें अपने शहर का रेट

पेट्रोल का दाम 10 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है, जबकि डीजल की कीमत स्थिर है। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsपेट्रोल के दाम में फिर बढ़ोतरी हुई है और दिल्ली में यह प्रति लीटर 10 पैसे महंगा हुआ है। हालांकि इस बीच डीजल की कीमत लगातार 19वें दिन भी स्थिर है।20 अगस्त को दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

नई दिल्ली। कोरोना वायरस प्रकोप से बीच अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चुनौती के बीच पेट्रोलियम कंपनियों ने गुरुवार को एक बार फिर पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की है और दिल्ली में यह प्रति लीटर 10 पैसे महंगा हुआ है। हालांकि इस बीच डीजल की कीमत लगातार 19वें दिन भी स्थिर है। इससे पहले बुधवार को पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम स्थिर रहे थे, जबकि उससे पहले लगातार 3 दिनों तक पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हुआ था।

गुरुवार (20 अगस्त) को दिल्ली में पेट्रोल 81 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं मुंबई में 87.68 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 84.09 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 82.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। डीजल की बात की जाए तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 80.11, कोलकाता में डीजल 77.06 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.86 रुपये बिक रहा है।

जुलाई में सिर्फ डीजल ही हुआ था महंगा

जुलाई महीने में सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल के दाम बढ़ाए थे। डीजल की कीमत 25 और 26 जुलाई को आखिरी बढ़ी थी। बीते जुलाई के दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे। उससे डीजल 1.60 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है।

जानें पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नामपेट्रोल की कीमत (रुपये/लीटर)डीजल की कीमत (रुपये/लीटर)
दिल्ली81.0073.56
मुंबई87.6880.11
चेन्नई84.0978.86
कोलकाता82.5377.06
नोएडा81.5373.87
रांची80.6977.78
बेंगलुरु83.6377.88
पटना83.6878.72
चंडीगढ़77.9373.21
लखनऊ81.4373.77

अपने शहर में आज के भाव इस तरह करें चेक

आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।

Web Title: Petrol Diesel Price, 20 August: Petrol price rise, diesel remains steady, Know The Price Of Your City

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे