नई दिल्लीः पेट्रोल-डीजल की कीमतें लगातार बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल का दाम पेट्रोल से अधिक हो गया। लेकिन आज (28 जून) को ईंधन के दामों में बढ़ोतरी नहीं देखी गई है। रविवार को कीमतें स्थिर रही हैं। सरकारी पेट्रोलियम विपणन कंपनियों की मूल्य के संबंध में अधिसूचना के अनुसार, दिल्ली में पेट्रोल 80.38 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 87.14 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 82.05 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 83.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
वहीं डीजल की बात करे तो दिल्ली में डीजल 80.40 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 78.71 रुपये और कोलकाता में 75.52 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में डीजल 77.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। तीन हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में अब तक क्रमश: 9.12 और 11,01 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है। सात जून से पेट्रोल कुल 9.12 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। वहीं इस दौरान डीजल कीमतों में 11.01 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है।
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 82 दिनों तक नहीं हुआ कोई बदलाव
तेल कंपनियां पूरे देश में समान रूप से दाम बढ़ातीं हैं लेकिन राज्यों में इन दोनों ईंधनों पर अलग अलग दर से बिक्री कर अथवा मूल्य वर्धित कर (वैट) लगने से खुदरा दाम अलग अलग होते हैं। तेल कंपनियों ने 7 जून से पेट्रोल, डीजल के दाम में दैनिक संशोधन शुरू किया। उसके बाद से पिछले 21 दिन से इनके दाम लगातार बढ़े। उससे पहले लगातार 82 दिन तक दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया। मूल्य वृद्धि शुरू होने के बाद डीजल के दाम रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच चुके हैं जबकि पेट्रोल के दाम पिछले दो साल की ऊंचाई पर हैं। इससे पहले 16 अक्ट्रबर, 2018 को दिल्ली में डीजल का दाम 75.69 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था। अब डीजल कीमतों ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत चार अक्टूबर, 2018 को 84 रुपये प्रति लीटर के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंची थीं।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (28 जून, 2020)
आगरा- 80.78 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 77.86 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 81.05 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 88.22 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 82.99 रुपये/लीटरभोपाल- 88.03 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 80.95 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 77.36 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (28 जून, 2020)
आगरा- 71.39 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 76.76 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 71.69 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 78.85 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 75.51 रुपये/लीटरभोपाल- 78.87 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 77.59 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 70.97 रुपये/लीटर
जानिए कितना है उत्पाद शुल्क और वैट
पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है।
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।