नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को पेट्रोल के दाम में बढ़ोतरी की गई। इससे दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 80.96 रुपये लीटर हो गई है। हालांकि डीजल की कीमत में कोई बढ़त नहीं की गई है। वहीं मुंबई में 87.64 रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में 84.05 रुपये प्रति लीटर और कोलकाता में 82.49 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
पेट्रोल की कीमतों में पिछले एक महीने से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। वहीं, की बात की जाए तो दिल्ली में डीजल 73.56 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में डीजल 80.17, कोलकाता में डीजल 77.11 रुपये और चेन्नई में डीजल 78.91 रुपये बिक रहा है।
जुलाई महीने में सरकारी तेल कंपनियों ने सिर्फ डीजल के दाम बढ़ाए थे। डीजल की कीमत 25 और 26 जुलाई को आखिरी बढ़ी थी। बीते जुलाई के दौरान 10 किस्तों में डीजल के दाम बढ़ाए गए थे।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत (18 अगस्त, 2020)
आगरा- 81.04 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 78.18 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 81.30 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 88.36 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 83.38 रुपये/लीटरभोपाल- 88.39 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 81.30 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 77.69 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत (18 अगस्त, 2020)
आगरा- 73.51 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 79.11 रुपये/लीटरप्रयागराज- 73.86 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 81.28रुपये/लीटर बेंगलुरु- 77.88 रुपये/लीटरभोपाल- 81.26 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 80.03 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 73.21 रुपये/लीटर
भारत के अन्य शहरों में आज पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें।
पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क और वैट
पेट्रोल के मामले में करों का हिस्सा 50.69 रुपये प्रति लीटर या 64 प्रतिशत है। इसमें 32.98 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.71 रुपये स्थानीय बिक्रीकर या वैट है। वहीं डीजल के खुदरा मूल्य में करों का हिस्सा करीब 63 प्रतिशत है। यह प्रति लीटर 49.43 रुपये बैठता है। इसमें 31.83 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क और 17.60 रुपये वैट है।