नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन-4 के बाद अब अनलॉक-1 शुरू हुआ है। इसमें मिले कुछ छूट ने पिछले कुछ दिनों से पेट्रोल और डीजल की मांग बढ़ी है। हालांकि, इससे पेट्रोल-डीजल के दामों में कोई बदलाव नहीं आए हैं। अब जून से महंगे पेट्रोल-डीजल के लिए तैयार रहें।
लाइव मिंट की खबर के मुताबिक सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियां पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 4 से 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर सकती है। लॉकडाउन हटने के बाद दोनों पेट्रोलियम उत्पादों के दैनिक मूल्य का एक बार संशोधन हो सकता है।
ऐसे में हफ्ते और महीने के पहले दिन सोमवार (1 जून ) को भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
दिल्ली में पेट्रोल 71.26 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई में 76.31 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 73.30 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में इसकी कीमत 75.54 रुपये प्रति लीटर है।
वहीं, डीजल की बात करें तो यहां भी कीमत नहीं बदले हैं। दिल्ली में आज डीजल 69.39 रुपये/लीटर है। इसी तरह मुंबई में डीजल आज 66.21 रुपये/लीटर है। कोलकाता में भी डीजल के रेट में कोई उछाल नहीं है। यहां डीजल 65.62 रुपये प्रति लीटर पर बना हुआ है। चेन्नई में डीजल 68.22 रुपये/लीटर है।
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत ((1 जून, 2020)
आगरा- 73.78 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 67.16 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 74.05 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 77.39 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 73.55 रुपये/लीटरभोपाल- 77.58 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 71.72 रुपये/लीटर
अन्य प्रमुख शहरों में डीजल की कीमत ((1 जून, 2020)
आगरा- 63.69 रुपये/लीटरअहमदाबाद- 65.19 रुपये/लीटरइलाहाबाद- 63.99 रुपये/लीटरऔरंगाबाद- 67.30 रुपये/लीटरबेंगलुरु- 65.96 रुपये/लीटरभोपाल- 68.29 रुपये/लीटरभुवनेश्वर- 67.73 रुपये/लीटरचंडीगढ़- 62.03 रुपये/लीटर
ऐसे चेक करें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।