ओला के अगले साल जनवरी तक ई-स्कूटर पेश करने की संभावना

By भाषा | Updated: November 19, 2020 18:47 IST2020-11-19T18:47:59+5:302020-11-19T18:47:59+5:30

Ola likely to launch e-scooter by January next year | ओला के अगले साल जनवरी तक ई-स्कूटर पेश करने की संभावना

ओला के अगले साल जनवरी तक ई-स्कूटर पेश करने की संभावना

नयी दिल्ली, 19 नवंबर ऐप पर टैक्सी बुकिंग सेवा देने वाली घरेलू कंपनी ओला अब इलेक्ट्रिक स्कूटर के विनिर्माण में उतरने जा रही है। सूत्रों ने जानकारी दी कि कंपनी अपना पहला ई-स्कूटर अगले साल जनवरी तक बाजार में पेश कर सकती है।

इस घटनाक्रम से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा आरंभ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को नीदरलैंड स्थित संयंत्र में विनिर्मित किया जाएगा। फिर इसे भारत और यूरोप के बाजार में बेचा जाएगा। बाद में सरकार के ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ में भाग लेने और स्थानीय मांग को पूरा करने के लिए कंपनी देश में इसका संयंत्र लगाने पर विचार कर रही है।

इस बारे में ओला को भेजे गए ई-मेल का जवाब नहीं मिला है।

इस साल मई में ओला इलेक्ट्रिक ने एम्सटर्डम स्थित एटेर्गो बीवी के अधिग्रहण की घोषणा की थी। तब कंपनी ने 2021 तक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन पेश करने का लक्ष्य रखा था।

सूत्रों ने कहा कि इन्हें भारतीय और यूरोपीय बाजार में साथ-साथ अगले साल जनवरी तक पेश करने की उम्मीद है। ई-स्कूटर की कीमत देश में मौजूद पेट्रोल स्कूटर से प्रतिस्पर्धी होने की उम्मीद है। कंपनी देश के दो करोड़ दोपहिया वाहन बिक्री बाजार में बड़ी हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ola likely to launch e-scooter by January next year

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे