नयी दिल्ली, 30 जनवरी आम बजट से पहले तेल कारोबारियों के सतर्कता बरतने से कारोबार सुस्त रहा, जिससे दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शनिवार को लगभग सभी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित बने रहे।
तेल उद्योग के जानकार सूत्रों के अनुसार कारोबारियों की अपेक्षा है कि केन्द्रीय बजट में सरकार देश में तेल-तिलहन उत्पादन बढ़ाने की दिशा में अनुकूल प्रस्ताव लेकर आयेगी ताकि तिलहन उत्पादन में देश सही मायने में आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सके। फिलहाल बजट प्रस्तावों से पहले कारोबारी गतिविधियां सुस्त हैं, जिससें कीमतें स्थिर रहीं।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार को किसानों को प्रोत्साहन देकर तिलहन उत्पादन को बढ़ाने की ओर ध्यान देते हुए बजटीय प्रस्ताव करने होंगे।
उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र जैसे राज्यों में सूरजमुखी की बुवाई होनी है और इस दिशा में किसानों को सूरजमुखी की खेती करने को प्रोत्साहित करने के लिए मंडी में सूरजमुखी के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से नीचे चल रहे भाव की स्थिति को गंभीरता से लेना चाहिये और कुछ निदानात्मक उपाय करना चाहिये।
उन्होंने कहा कि लगभग 25 साल पहले देश में सूरजमुखी तेल का जरा भी आयात नहीं करना होता है जबकि मौजूदा समय में हम सालाना 20-25 लाख टन सूरजमुखी तेल का आयात करते हैं।
बाजार में शनिवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)
सरसों तिलहन - 6,025 - 6,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
मूंगफली दाना - 5,490- 5,555 रुपये।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।
मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,180 - 2,240 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 1,850 -2,000 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 1,980 - 2,095 रुपये प्रति टिन।
तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,100 रुपये।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,700 रुपये।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,000 रुपये।
सीपीओ एक्स-कांडला- 9,800 रुपये।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,400 रुपये।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,400 रुपये।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।