ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कोयला उपकर में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की

By भाषा | Updated: October 29, 2021 23:58 IST2021-10-29T23:58:01+5:302021-10-29T23:58:01+5:30

Odisha CM demands 60 percent share in coal cess | ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कोयला उपकर में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की

ओडिशा के मुख्यमंत्री ने कोयला उपकर में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की

भुवनेश्वर, 29 अक्टूबर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने शुक्रवार को राज्य में खनन गतिविधियों से प्रभावित लोगों के कल्याण के लिए कोयले पर लगाए गए स्वच्छ ऊर्जा उपकर में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी की मांग की।

मुख्यमंत्री ने कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी और रेल राज्य मंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे के साथ बैठक के दौरान यह मांग की।

पटनायक ने उनसे आदिवासी बहुल सुंदरगढ़ जिले में राज्य के दूसरे एम्स में जल्द -से- जल्द काम शुरू करने का भी आग्रह किया।

मुख्यमंत्री ने यहां अपने आवास नवीन निवास में हुई बैठक के दौरान कहा कि ओडिशा ने 2020-21 में 15.385 करोड़ टन कोयले का योगदान दिया, जो देश में वार्षिक उत्पादन का लगभग 25 प्रतिशत है।

उन्होंने कहा कि केंद्र 400 रुपये प्रति टन की दर से स्वच्छ ऊर्जा उपकर के रूप में ओडिशा से लगभग 50,000 करोड़ रुपये एकत्र करता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे कोविड के बाद विकास गतिविधियों में तेजी लाने में भी मदद मिलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Odisha CM demands 60 percent share in coal cess

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे