एनटीपीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649 करोड़ रुपये पर

By भाषा | Updated: June 19, 2021 18:56 IST2021-06-19T18:56:37+5:302021-06-19T18:56:37+5:30

NTPC's Q4 net profit triples to Rs 4,649 crore | एनटीपीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649 करोड़ रुपये पर

एनटीपीसी का चौथी तिमाही का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649 करोड़ रुपये पर

नयी दिल्ली, 19 जून सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी का बीते वित्त वर्ष की मार्च में समाप्त चौथी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 4,649.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,629.86 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया था।

बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 31,687.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 31,330.25 करोड़ रुपये थी।

बीते पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी का शुद्ध लाभ 14,969.40 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 में 11,191.98 करोड़ रुपये था।

वित्त वर्ष के दौरान कंपनी की कुल आय बढ़कर 1,15,546.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 1,12,372.58 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने 2020-21 के लिए 3.15 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतिम लाभांश की सिफारिश की है। यह फरवरी, 2021 में दिए गए तीन रुपये प्रति इक्विटी शेयर के अंतरिम लाभांश के अतिरिक्त है।

निदेशक मंडल ने कंपनी की कर्ज लेने की सीमा को दो लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 2,25,000 करोड़ रुपये करने की मंजूरी दी है।

मार्च तिमाही में एनटीपीसी का कुल बिजली उत्पादन 77.63 अरब यूनिट (बीयू) रहा, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 68.27 अरब यूनिट रहा था।

2020-21 में कंपनी का बिजली उत्पादन 270.90 अरब यूनिट रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 259.61 अरब यूनिट था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC's Q4 net profit triples to Rs 4,649 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे