एनटीपीसी को आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है: आर के सिंह

By भाषा | Updated: November 7, 2021 20:38 IST2021-11-07T20:38:39+5:302021-11-07T20:38:39+5:30

NTPC should keep moving forward as power demand is increasing rapidly: RK Singh | एनटीपीसी को आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है: आर के सिंह

एनटीपीसी को आगे बढ़ते रहना चाहिए क्योंकि बिजली की मांग तेजी से बढ़ रही है: आर के सिंह

नयी दिल्ली, सात नवंबर केंद्रीय बिजली मंत्री आर के सिंह ने रविवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी को आगे बढ़ते रहने की जरूरत है क्योंकि भारत में ऊर्जा की मांग तेजी से बढ़ रही है।

एनटीपीसी ने उत्कृष्टता और नेतृत्व के 46 वर्ष पूरा करने पर अपना स्थापना दिवस मनाया।

इस अवसर पर, सिंह ने एनटीपीसी की अनुकरणीय यात्रा और राष्ट्र निर्माण में इसके योगदान के लिए सराहना की।

एनटीपीसी के एक बयान के अनुसार, सिंह ने कहा, ‘‘एनटीपीसी एक विशेष कंपनी है। यह हमारे देश का सबसे बड़ा ऊर्जा प्रदाता है, जो विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज है।’’

सिंह ने एनटीपीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर पीएमआई, एनटीपीसी-नोएडा में आयोजित कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ प्रबंधन और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से संबोधित किया।

अपने संबोधन में, सिंह ने कंपनी की उपलब्धियों, विशेषज्ञता और भविष्य के लक्ष्यों को साझा किया और देश के ऊर्जा क्षेत्र में बदलाव लाने में एनटीपीसी की भूमिका की भी चर्चा की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NTPC should keep moving forward as power demand is increasing rapidly: RK Singh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे