एनटीपीसी ने सिक्किम को बिजली की आपूर्ति बहाल की
By भाषा | Updated: March 7, 2021 16:22 IST2021-03-07T16:22:48+5:302021-03-07T16:22:48+5:30

एनटीपीसी ने सिक्किम को बिजली की आपूर्ति बहाल की
नयी दिल्ली, सात मार्च सिक्किम द्वारा समयबद्ध तरीके से 89 करोड़ रुपये के बकाये के भुगतान के आश्वासन के बाद एनटीपीसी ने राज्य की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।
कंपनी के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
तीन मार्च को मध्यरात्रि में देश की सबसे बड़ी बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी ने बकाया का भुगतान नहीं होने की वजह से सिक्किम को 105 मेगावॉट की बिजली की आपूर्ति रोक दी थी। साख पत्र उपलब्ध कराने की अनिवार्यता के बावजूद सिक्किम ऐसा नहीं कर पाया था।
अधिकारी ने बताया, ‘‘एनटीपीसी ने सात मार्च को सिक्किम की बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।