फिलहाल बड़े विलय एवं अधिग्रहण की योजना नहीं : स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज
By भाषा | Updated: October 31, 2021 14:45 IST2021-10-31T14:45:38+5:302021-10-31T14:45:38+5:30

फिलहाल बड़े विलय एवं अधिग्रहण की योजना नहीं : स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज
नयी दिल्ली, 31 अक्टूबर स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज लि. (एसटीएल) अभी सक्रिय तरीके से बड़े विलय एवं अधिग्रहण (एमएंडए) की तैयारी नहीं कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह बात कही।
हालांकि, कंपनी ने कहा है कि यदि किसी ‘विशिष्ट क्षमता’ को लेकर अधिग्रहण का अवसर मिलता है, तो वह उस पर विचार कर सकती है।
स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज के मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफओ) मिहिर मोदी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘अभी हमने अपने पोर्टफोलियो में अंतर को भर लिया है। फिलहाल हमारी बड़े और उल्लेखनीय अधिग्रहणों पर नजर नहीं है।’’
कंपनी ने हाल में नेटवर्क एकीकरण कंपनी क्लियरकॉम ग्रुप और इटली की ऑप्टिकल इंटरकनेक्ट प्रोडक्ट कंपनी ऑप्टोटेक का अधिग्रहण किया है।
मोदी ने कहा, ‘‘यदि कोई विशिष्ट क्षमता से जुड़ा अवसर आता है, तो हम उस पर विचार कर सकते हैं।’’
पिछले साल कंपनी ने घोषणा की थी कि वह 2.9 करोड़ यूरो (250 करोड़ रुपये) के उपक्रम मूल्य पर ऑप्टोटेक का अधिग्रहण करेगी। इस साल जुलाई में कंपनी ने 160 करोड़ रुपये के उपक्रम मूल्य पर क्लियरकॉम ग्रुप का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
सितंबर तिमाही में स्टरलाइट टेक्नोलॉजीज का सालाना आधार पर एकीकृत शुद्ध लाभ 81 प्रतिशत बढ़कर 106 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। तिमाही के दौरान कंपनी की आय 30 प्रतिशत बढ़कर 1,508 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।