बाजार बेजार, सेंसेक्स 174 अंक टूटा, बजाज फाइनेंस के शेयरों में 5% की गिरावट

By भाषा | Updated: July 10, 2019 17:14 IST2019-07-10T17:14:46+5:302019-07-10T17:14:46+5:30

सेंसेक्स में 400 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा और यह नीचे में 38,474.66 एवं ऊंचे में 38,854.85 अंक तक गया था। सेंसेक्स कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 4.91 प्रतिशत गिरा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 1.16 की गिरावट दर्ज की गयी।

Nifty falls for 4th day, slips below 11,500; Sensex drops 174 pts | बाजार बेजार, सेंसेक्स 174 अंक टूटा, बजाज फाइनेंस के शेयरों में 5% की गिरावट

विदेशी विनिमय बाजार में रुपये में कारोबार के दौरान प्रति डालर 6 पैसे की नरमी दिख रही थी । 

Highlightsकंपनी का जून तिमाही का परिणाम बाजार की प्रत्याशा के अनुरूप नहीं बताया जा रहा है। मंगलवार को परिणाम आने से पहले भी यह शेयर गिरा था।वैश्विक तेल बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 1.79 प्रतिशत उछल कर 65.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था।

तेल, गैस, बिजली, धातु और वाहन कंपनियों के शेयरों में गिरावट के चलते बीएसई सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में बुधवार को 174 अंक या 0.45 प्रतिशत टूटकर 38,557.04 अंक पर बंद हुआ।

बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में 400 अंक के दायरे में उतार-चढ़ाव दिखा और यह नीचे में 38,474.66 एवं ऊंचे में 38,854.85 अंक तक गया था। सेंसेक्स कंपनियों में बजाज फाइनेंस का शेयर सबसे अधिक 4.91 प्रतिशत गिरा। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज में 1.16 की गिरावट दर्ज की गयी।

कंपनी का जून तिमाही का परिणाम बाजार की प्रत्याशा के अनुरूप नहीं बताया जा रहा है। मंगलवार को परिणाम आने से पहले भी यह शेयर गिरा था। टाटा स्टील, टोटा मोटर्स, एक्सिस बैंक, एलएंडटी, हीरो मोटोकॉर्प, एमएंडएम, बजाज ऑटो और एसबीआई के शेयरों में 2.94 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी।

दूसरी तरफ येस बैंक, सन फार्मा, कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और पावरग्रिड के शेयरों में 1.81 प्रतिशत तक लाभ में रहे। कारोबारियों के मुताबिक अमेरिकी उत्पादों पर आयात शुल्क लगाने को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर ताजा हमला किये जाने का असर भी निवेशकों पर देखने को मिला।

ट्रंप ने कहा कि 'यह अब स्वीकार्य नहीं है।' अन्य एशियाई बाजारों की बात करें तो चीन का शंघाई कम्पोजिट इंडेक्स और जापान का निक्की गिरावट के साथ बंद हुए । हांगकांग के हांगसेंग और दक्षिण कोरिया के कोस्पी सूचकांक में बढ़त दर्ज की गयी।

वैश्विक तेल बाजार में मानक ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 1.79 प्रतिशत उछल कर 65.31 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया था और विदेशी विनिमय बाजार में रुपये में कारोबार के दौरान प्रति डालर 6 पैसे की नरमी दिख रही थी । 

Web Title: Nifty falls for 4th day, slips below 11,500; Sensex drops 174 pts

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे