लाइव न्यूज़ :

शेयर बाजार में हलचल, सेंसेक्स 66 अंक की बढ़त के साथ 39,112.74 अंक पर बंद

By भाषा | Updated: June 19, 2019 17:36 IST

सेंसेक्स कारोबार के दौरान ऊंचे में 39,435.80 व नीचे में 38,881.05 अंक तक गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11,691.45 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 11,802.50 तथा नीचे में 11,625.10 अंक तक गया।

Open in App
ठळक मुद्देयेस बैंक, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, इंडस इंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज आटो 5.54 प्रतिशत तक टूटे। उम्मीद में बाजार में तेजी आयी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में दरों में कटौती कर सकता है।

बीएसई सेंसेक्स बुधवार को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 66 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव आया। बीएसई सेंसेक्स में कारोबार के दौरान करीब 400 अंक की तेजी आयी लेकिन अंत में यह 66.40 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की तेजी के साथ 39,112.74 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स कारोबार के दौरान ऊंचे में 39,435.80 व नीचे में 38,881.05 अंक तक गया। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 11,691.45 अंक पर लगभग स्थिर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ऊंचे में यह 11,802.50 तथा नीचे में 11,625.10 अंक तक गया।

सेंसेक्स के शेयरों में लाभ में रहने वाले प्रमुख शेयरों में टाटा स्टील, कोटक बैंक, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, पावरग्रिड और ओएनजीसी शामिल हैं। इसमें 4.60 प्रतिशत तक की तेजी आयी। दूसरी तरफ येस बैंक, टाटा मोटर्स, हीरो मोटो कार्प, इंडस इंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, भारती एयरटेल और बजाज आटो 5.54 प्रतिशत तक टूटे।

आनंद राठी शेयर्स एंड स्टॉक ब्रोकर्स के प्रमुख बुनियादी शोध (निवेश सेवा)- एवीपी इक्विटी रिसर्च नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि एशिया के अन्य बाजारों में तेजी के साथ घरेलू बाजार बढ़त के साथ खुला। इस उम्मीद में बाजार में तेजी आयी कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व निकट भविष्य में दरों में कटौती कर सकता है।

पुन: अगले सप्ताह अमेरिका-चीन के बीच व्यापार वार्ता की रिपोर्ट से वैश्विक बाजारों को बल मिला। हालांकि बाद में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों, वाहन, औषधि तथा आईटी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से बाजार बड़ी तेजी को बरकरार नहीं रख पाया।

सोलंकी ने कहा, ‘‘बाजार को रिजर्व बैंक के बयान से राहत नहीं मिली। बयान में कहा गया था कि वह नकदी की स्थिति में सुधार को लेकर सरकारी बांड खरीदकर बैंकों को 12,500 करोड़ रुपये नकद धन उपलब्ध काराएगा।

एशिया के अन्य बाजारों में हांगकांग का हैंग सेंग 2.56 प्रतिशत, चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक 0.96 प्रतिशत, जापान का निक्की 1.72 प्रतिशत तथा दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.24 प्रतिशत मजबूत हुए। वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मिला-जुला रुख देखने को मिला। 

टॅग्स :सेंसेक्सइकॉनोमीनिफ्टी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि