लाइव न्यूज़ :

सेंसेक्स 184 अंक गिरा, रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति से पहले बाजार रिकार्ड स्तर से नीचे आया 

By भाषा | Updated: June 4, 2019 18:34 IST

बिकवाली दबाव के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों ही क्रमश: 40,000 और 12,000 अंक से ऊपर बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 184.08 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 40,083.54 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 66.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत घटकर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ।

Open in App
ठळक मुद्देसेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में 17 शेयर मूल्य नुकसान में रहे जबकि 13 में मुनाफा दर्ज किया गया।सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 184.08 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 40,083.54 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजारों में मंगलवार को मुनाफा वसूली की बिकवाली से सूचकांक गिरावट में बंद हुये।

रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा की घोषणा से पहले वाहन और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों के शेयरों में मुनाफा वसूली का जोर रहा। इससे पहले सोमवार को दरों में कटौती की उम्मीद से शेयर सूचकांक अब तक की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गये थे।

बिकवाली दबाव के बावजूद बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दोनों ही क्रमश: 40,000 और 12,000 अंक से ऊपर बंद हुये। बीएसई का सेंसेक्स कारोबार की समाप्ति पर 184.08 अंक यानी 0.46 प्रतिशत गिरकर 40,083.54 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी सूचकांक 66.90 अंक यानी 0.55 प्रतिशत घटकर 12,021.65 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल शेयरों में नुकसान दर्ज करने वालों में हीरो मोटो कार्प, एचसीएल टेक, टीसीएस, एशियन पेंट्स, इंडसइंड बैंक और इन्फोसिस का शेयर मूल्य में 3.08 प्रतिशत तक गिरावट रही। इसके विपरीत यस बैंक, एनटीपीसी और एक्सिस बैंक लाभ दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में रहे और इनका शेयर मूलय 2.71 प्रतिशत तक चढ़कर बंद हुआ।

सेंसेक्स में शामिल 30 कंपनियों के शेयरों में 17 शेयर मूल्य नुकसान में रहे जबकि 13 में मुनाफा दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा गिरावट आईटी कंपनियों के शेयरों में रही। इसके बाद प्रौद्योगिकी, स्वास्थ्य देखभाल और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों में गिरावट रही। ज्यादातर शेयरों में गिरावट का रुख रहा।

बाजार में बिकवाली दबाव से 1,453 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई जबकि 1,109 शेयरों के भाव बढ़े हैं। इससे पहले कल के कारोबार में सोमवार को सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुये थे। विश्लेषकों ने कहा कि उच्चस्तर पर निवेशकों ने मंगलवार के कारोबार में बिकवाली का जोर रखा और मुनाफा वसूली की।

रिजर्व बैंक द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो दर में कटौती की उम्मीद से सोमवार को बाजार में रिकार्ड तेजी दर्ज की गई। सैंक्टम् वेल्थ मैनजमेंट के मुख्य निवेश अधिकारी सुनील शर्मा ने कहा, ‘‘वैश्विक बाजारों में इक्विटी में गिरावट का रुख रहा विशेषतौर पर यूरोपीय बाजारों में गिरावट रही जबकि अमेरिकी फ्यूचर में सकारात्मक शुरुआत के संकेत रहे।

भारतीय बाजारों में मौद्रिक नीति की समीक्षा से पहले गिरावट का रुख रहा। यह पिछले कुछ दिनों के दौरान वैश्विक बाजारों के उलट भारतीय बाजारों के उल्लेखनीय प्रदर्शन का नतीजा है।’’ बीएसई और एनएसई बुधवार को ईद-उल-फितर के उपलक्ष्य में बंद रहेंगे। 

टॅग्स :सेंसेक्सनिफ्टीइकॉनोमी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारShare Market Today: 4 दिनों की गिरावट पर लगाम, सेंसेक्स 158 अंक चढ़ा

कारोबारStock Market Today: शेयर बाजार में थमी गिरावट, बढ़त के साथ शुरू हुआ कारोबार

कारोबारचुनौतियों के बावजूद उम्मीद से अधिक है देश की विकास दर

कारोबारStock Market Today: सेंसेक्स 380 अंक फिसला, निफ्टी 26077 पर लुढ़का, घरेलू शेयर बाजार में गिरावट

कारोबारStock Market Updates: 86,159.02 अंक पर पहुंचा शेयर बाजार, 26,325.80 अंक के सर्वकालिक स्तर पर निफ्टी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार10 कंपनियों में से 5 का मार्केट कैपिटल 72,285 करोड़ बढ़ा, जानें सबसे ज्यादा किसे हुआ फायदा

कारोबारदिसंबर के पहले हफ्ते में विदेशी निवेशकों ने निकाले 11820 करोड़ रुपये, जानें डिटेल

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

कारोबार6 दिसंबर से लागू, कर्ज सस्ता, कार और घर खरीदेने वाले को राहत, रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती

कारोबार500 किमी तक की उड़ान के लिए किराया 7,500, 500-1,000 किमी के लिए टिकट की कीमत 12,000 रुपये तय, जानें रेट लिस्ट