नेस्ले ने कर्मचारियों उनके के लिए चिकित्सा, वित्तीय, कल्याण सहायता बढ़ाई

By भाषा | Updated: May 31, 2021 18:02 IST2021-05-31T18:02:42+5:302021-05-31T18:02:42+5:30

Nestle extends medical, financial, welfare support to employees | नेस्ले ने कर्मचारियों उनके के लिए चिकित्सा, वित्तीय, कल्याण सहायता बढ़ाई

नेस्ले ने कर्मचारियों उनके के लिए चिकित्सा, वित्तीय, कल्याण सहायता बढ़ाई

नयी दिल्ली, 31 मई नेस्ले इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के खिलाफ अपनी लड़ाई के तहत अपने कर्मचारियों के लिए चिकित्सा, वित्तीय और कल्याण सहायता को बढ़ाया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने देखभाल का एक पारिस्थितिकी तंत्र पेश किया है जिसमें कर्मचारियों के लिए चिकित्सा, वित्तीय और कल्याण समर्थन का विस्तार किया गया है।

नेस्ले इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुरेश नारायणन ने कहा, ‘‘महामारी के फैलने के साथ कई अन्य परिवारों की तरह नेस्ले परिवार भी प्रभावित हुआ है। हम एक परिवार हैं और हर परिवार की तरह, हम जरूरत की इस घड़ी में एक-दूसरे के लिए अपना समर्थन बढ़ा रहे हैं। हमने हमारे लोगों के लिए वित्तीय और कल्याण सहायता और अपनी चिकित्सा सहायता को बढ़ाया है।’’

कंपनी अपने उन कर्मचारियों के बच्चों की शिक्षा के लिए सहायता भी देगी जिनका दुर्भाग्य से महामारी के दौरान कोविड के कारण निधन हो गया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम इन परिवार के सदस्यों के भविष्य में किसी भी महत्वपूर्ण अस्पताल के खर्च को कवर करने के साथ-साथ मृतक कर्मचारी के परिवार को दो साल का मूल वेतन प्रदान करने के साथ-साथ पेंशन, ग्रेच्युटी और अन्य लागू वैधानिक लाभों को देने के लिए भी प्रतिबद्ध हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nestle extends medical, financial, welfare support to employees

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे