नवरंग सैनी को आईबीबीआई अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिला
By भाषा | Updated: October 14, 2021 13:26 IST2021-10-14T13:26:37+5:302021-10-14T13:26:37+5:30

नवरंग सैनी को आईबीबीआई अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार मिला
नयी दिल्ली, 14 अक्टूबर नवरंग सैनी को भारतीय दिवाला और शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के अध्यक्ष के रूप में अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
एम एस साहू के 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने के बाद यह पद खाली हो गया था। सैनी आईबीबीआई के पूर्णकालिक सदस्य हैं।
आईबीबीआई ने बुधवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि सरकार ने सैनी को उनके मौजूदा कर्तव्यों के अलावा अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। यह दायित्व तीन महीने के लिए, इस पद पर अगली नियुक्ति या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, रहेगा।
आईबीबीआई दिवाला और दिवालियापन संहिता (आईबीसी) को लागू करने वाली एक प्रमुख संस्था है, जिसकी स्थापना 2016 में हुई थी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।