N Chandrasekaran step down: टाटा केमिकल्स के चेयरमैन पद से हटेंगे एन चंद्रशेखरन?, जानिए कौन लेगा जगह

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 28, 2025 18:41 IST2025-05-28T18:40:56+5:302025-05-28T18:41:42+5:30

N Chandrasekaran step down:  टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन 29 मई को समूह की कंपनी टाटा केमिकल्स के चेयरमैन एवं निदेशक पद से हट जाएंगे।

N Chandrasekaran step down director of Tata Chemicals Chairman S Padmanabhan to succeed | N Chandrasekaran step down: टाटा केमिकल्स के चेयरमैन पद से हटेंगे एन चंद्रशेखरन?, जानिए कौन लेगा जगह

file photo

Highlightsहटने के अपने निर्णय के बारे में आपको औपचारिक रूप से सूचित कर रहा हूं।सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद मैंने बोर्ड से हटने का फैसला किया है।एस. पद्मनाभन को 30 मई, 2025 से बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है।

N Chandrasekaran step down: टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन 29 मई 2025 से टाटा केमिकल्स के निदेशक और चेयरमैन पद से हट जाएंगे। टाटा केमिकल्स ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा कि चंद्रशेखरन ने 28 मई, 2025 के अपने पत्र में निदेशक और चेयरमैन पद से हटने के अपने इरादे से अवगत कराया है। कंपनी ने बयान में कहा कि टाटा केमिकल्स के निदेशक मंडल ने बुधवार को आयोजित अपनी बैठक में चंद्रशेखरन के पद छोड़ने के अनुरोध को रिकॉर्ड में लिया। चंद्रशेखरन ने 28 मई को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं टाटा केमिकल्स लिमिटेड के निदेशक मंडल के चेयरमैन एवं निदेशक के पद से 29 मई, 2025 से हटने के अपने निर्णय के बारे में आपको औपचारिक रूप से सूचित कर रहा हूं।

अपनी वर्तमान और भविष्य की प्रतिबद्धताओं के सावधानीपूर्वक मूल्यांकन के बाद मैंने बोर्ड से हटने का फैसला किया है।’’ निदेशक मंडल ने कंपनी के निदेशक एस पद्मनाभन को 30 मई, 2025 से बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है। टाटा केमिकल्स ने आज एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि बोर्ड ने कंपनी के निदेशक एस. पद्मनाभन को 30 मई, 2025 से बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया है।

Web Title: N Chandrasekaran step down director of Tata Chemicals Chairman S Padmanabhan to succeed

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे