मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, निर्गम मूल्य से 107 प्रतिशत ऊपर

By भाषा | Updated: December 24, 2020 19:00 IST2020-12-24T19:00:59+5:302020-12-24T19:00:59+5:30

Mrs. Bectors Food Specialty has started a bang in the stock market, up 107 percent from the issue price | मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, निर्गम मूल्य से 107 प्रतिशत ऊपर

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत, निर्गम मूल्य से 107 प्रतिशत ऊपर

नयी दिल्ली, 24 दिसंबर निजी क्षेत्र की कंपनी मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटीज के शेयरों की बृहस्पतिवार को शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत रही। शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के पहले दिन ही कंपनी का शेयर निर्गम मूल्य से 107 प्रतिशत प्रीमियम पर बंद हुआ।

आईपीओ में कंपनी के शेयर 288 रुपये के भाव पर जारी किये गये जबकि बाजार में सूचीबद्ध होने के पहले दिन इसका बंद भाव बीएसई में 595.55 रुपये प्रति शेयर रहा। सूचीबद्ध होने पर बंबई शेयर बाजार में इसका भाव 73.95 प्रतिशत चढ़कर 501 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह 601.20 रुपये तक गया और अंत में कारोबार की समाप्ति पर 106.78 प्रतिशत ऊंचा रहकर 595.55 रुपये पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में यह 105.72 प्रतिशत ऊंचा रहकर 592.50 रुपये पर बंद हुआ।

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) में कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3,498.65 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। सूचीबद्ध होने के पहले दिन बीएसई में कंपनी के 37.81 लाख शेयरों की खरीद- फरोख्त हुई वहीं एनएसई में पहले दिन 3.70 करोड़ शेयरों का लेनदेन किया गया।

मिसेज बैक्टर्स फूड स्पेशियलिटी के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला था। कंपनी के आईपीओ उसके तय आकार से 198 गुणा ज्यादा आवेदन प्राप्त हुये। शेयर के लिये मूलय दायरा 286- 288 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mrs. Bectors Food Specialty has started a bang in the stock market, up 107 percent from the issue price

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे