मोदी सरकार कृषि स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दे रही है: केद्रीय मंत्री

By भाषा | Updated: October 10, 2021 21:28 IST2021-10-10T21:28:37+5:302021-10-10T21:28:37+5:30

Modi government is giving special incentives to agriculture startups: Union Minister | मोदी सरकार कृषि स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दे रही है: केद्रीय मंत्री

मोदी सरकार कृषि स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दे रही है: केद्रीय मंत्री

जम्मू, 10 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि मोदी सरकार कृषि स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दे रही है, क्योंकि इस क्षेत्र में तकनीक के इस्तेमाल और अनुसंधान को बढ़ावा देने से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने में मदद मिलेगी।

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार के तहत भारत में कृषि और कृषि उत्पादन में क्रांतिकारी बदलाव आया है, जो सरकार की विभिन्न पहलों से स्पष्ट है।

सिंह ने यहां एक समारोह में कहा, ‘‘मोदी के नेतृत्व वाली सरकार कृषि स्टार्टअप को विशेष प्रोत्साहन दे रही है। यह मोदी सरकार के तहत भारत में कृषि का सुनहरा दौर है और उनके नेतृत्व में कृषि में तकनीक के इस्तेमाल, अनुसंधान और नवाचार से 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी।’’

उन्होंने जम्मू में पांच दिवसीय उत्तर भारत क्षेत्रीय कृषि मेला 2021 के समापन समारोह में कहा कि प्रधानमंत्री भारत में कृषि विकास के लिए गंभीर हैं, जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दो नए मंत्रालयों - जल शक्ति और कौशल विकास तथा नवाचार का गठन कृषि को बढ़ावा देने और 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Modi government is giving special incentives to agriculture startups: Union Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे