एमएंडएम ने जून में कुल 48,222 ट्रैक्टर बेचे
By भाषा | Updated: July 1, 2021 15:28 IST2021-07-01T15:28:02+5:302021-07-01T15:28:02+5:30

एमएंडएम ने जून में कुल 48,222 ट्रैक्टर बेचे
नयी दिल्ली, एक जुलाई महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने गुरुवार को कहा कि उसने जून में कुल 48,222 ट्रैक्टर बेचे हैं।
कंपनी ने जून 2020 में कुल 36,544 ट्रैक्टर बेचे थे। इससे पिछले महीने मई 2021 में कुल 24,184 ट्रैक्टर की बिक्री हुई।
एमएंडएम ने बताया कि पिछले महीने उसकी घरेलू बिक्री 46,875 इकाई रही, जबकि जून 2020 में यह आंकड़ा 35,844 इकाई था।
कंपनी ने बताया कि जून में उसने 1,347 इकाइयों का निर्यात किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।