एमएंडएम ने एसयूवी के लिए नया लोगो पेश किया
By भाषा | Updated: August 9, 2021 14:37 IST2021-08-09T14:37:46+5:302021-08-09T14:37:46+5:30

एमएंडएम ने एसयूवी के लिए नया लोगो पेश किया
मुंबई, नौ अगस्त घरेलू ऑटो कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने अपनी बहुप्रतीक्षित एसयूवी एक्सयूवी700 की पेशकश से पहले सोमवार को एसयूवी पोर्टफोलियो के लिए एक नया लोगो जारी किया।
यह नई ब्रांड पहचान उत्कृष्ट और प्रामाणिक एसयूवी विनिर्माता बनने के कंपनी के लक्ष्य के अनुरूप है।
कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह महिंद्रा के एसयूवी पोर्टफोलियो में रणनीतिक बदलाव की शुरुआत है। इसके साथ ही महिंद्रा ऑटोमोटिव के यात्री वाहन डीलरशिप पूरी तरह से नए डिजाइन और रंग में तैयार किए जाएंगे।
कंपनी ने बताया कि हालांकि वाणिज्यिक वाहन उत्पादों और कृषि उपकरण क्षेत्र के लिए ‘रोड अहेड’ लोगो को बरकरार रखा जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।