तेल तिलहन बाजार पर केन्द्रीय बजट का मिला जुला असर, उपकर लगने से सीपीओ में मामूली सुधार

By भाषा | Updated: February 1, 2021 20:31 IST2021-02-01T20:31:30+5:302021-02-01T20:31:30+5:30

Mixed effect of central budget on oilseed market, slight improvement in CPO due to cess | तेल तिलहन बाजार पर केन्द्रीय बजट का मिला जुला असर, उपकर लगने से सीपीओ में मामूली सुधार

तेल तिलहन बाजार पर केन्द्रीय बजट का मिला जुला असर, उपकर लगने से सीपीओ में मामूली सुधार

नयी दिल्ली, एक फरवरी आम बजट में कच्चे पामतेल पर 5.5 प्रतिशत का उपकर लगाये जाने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को कच्चा पामतेल कीमत में मामूली सुधार देखने को मिला। बजट पर तेल तिलहन कारोबारियों की मिली जुली प्रतिक्रिया रही और लगभग बाकी सभी तेल-तिलहनों के भाव अपरिवर्तित बने रहे।

तेल उद्योग के जानकार सूत्रों के अनुसार सामान्य कारोबार के बीच सीपीओ को छोड़कर बाकी तेल तिलहनों की कीमतें पूर्ववत ही रहीं।

बाजार में सोमवार को थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 6,025 - 6,075 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,490- 5,555 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,750 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,180 - 2,240 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 12,150 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 1,850 -2,000 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 1,980 - 2,095 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 11,100 - 15,100 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 12,100 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 11,700 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 11,000 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 9,850 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 10,400 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,400 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mixed effect of central budget on oilseed market, slight improvement in CPO due to cess

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे