MF SIP: एसआईपी पर भरोसा कर रहे निवेशक, मासिक निवेश 12000 करोड़ रुपये से अधिक, 2021-22 में टोटल निवेश 1.24 लाख करोड़ रुपये था, जानें इसके फायदे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 21, 2022 18:53 IST2022-09-21T18:52:37+5:302022-09-21T18:53:26+5:30

MF SIP: अगस्त में अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 12,693 करोड़ रुपये पर रहा है। जुलाई में 12,140 करोड़ रुपये, जून में 12,276 करोड़ रुपये और मई में 12,286 करोड़ रुपये था।

MF SIP Investors relying monthly investment Rs 12000 crore in 2021-22 total investment Rs 1-24 lakh crore, know benefits | MF SIP: एसआईपी पर भरोसा कर रहे निवेशक, मासिक निवेश 12000 करोड़ रुपये से अधिक, 2021-22 में टोटल निवेश 1.24 लाख करोड़ रुपये था, जानें इसके फायदे

बीते वित्त वर्ष 2021-22 में एसआईपी के जरिये निवेश 1.24 लाख करोड़ रुपये था।

Highlightsनिवेश मई से ही 12,000 करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है।चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में कुल प्रवाह 61,258 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष 2021-22 में एसआईपी के जरिये निवेश 1.24 लाख करोड़ रुपये था।

MF SIP: निवेशक दीर्घकाल में निवेश में वृद्धि को लेकर म्यूचुअल फंड में नियमित तौर पर राशि जमा करने की योजना (एसआईपी) पर भरोसा कर रहे हैं। म्यूचुअल फंड उद्योग में पिछले चार महीने से इस माध्यम से निवेश 12,000 करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है।

उद्योग संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, एसआईपी (सिप) के जरिये निवेश प्रवाह अगस्त में अबतक के सबसे ऊंचे स्तर 12,693 करोड़ रुपये पर रहा है। इस माध्यम से निवेश मई से ही 12,000 करोड़ रुपये से ऊपर बना हुआ है। यह जुलाई में 12,140 करोड़ रुपये, जून में 12,276 करोड़ रुपये और मई में 12,286 करोड़ रुपये था।

इसके साथ, चालू वित्त वर्ष के पहले पांच महीने में कुल प्रवाह 61,258 करोड़ रुपये रहा है। बीते वित्त वर्ष 2021-22 में एसआईपी के जरिये निवेश 1.24 लाख करोड़ रुपये था। निवेशक निवेश के लिये एसआईपी को तरजीह दे रहे हैं। यह निवेशकों खासकर नौकरीपेशा लोगों के लिए निवेश को सुगम बनाता है।

नियो में रणनीति मामलों के प्रमुख स्वप्निल भास्कर ने कहा, ‘‘निवेशकों को बाजार के उतार-चढ़ाव के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि एसआईपी के जरिये हर महीने निश्चित राशि निवेश की जाती है। इससे उन्हें निवेश का बेहतर औसत मूल्य प्राप्त करने में मदद मिलती है।

यह उन्हें बाजार में निवेश के समय से भी राहत देता है क्योंकि बाजार में कब निवेश करें, इसका चयन करना निवेशकों के लिये थोड़ा मुश्किल होता है।’’ उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण यह योजना बचत की आदत बनाती है। एसआईपी के तहत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) इस साल अगस्त में बढ़कर 6.4 लाख करोड़ रुपये पहुंच गईं जो मार्च, 2022 में 5.76 लाख करोड़ रुपये थीं।

आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच साल में एसआईपी के अंतर्गत प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियों में सालाना 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह म्यूचुअल फंड की कुल संपत्ति आधार के मुकाबले दोगुना है। फिलहाल म्यूचुअल फंड में 5.72 करोड़ एसआईपी खाते हैं जिसके जरिये निवेशक नियमित तौर पर म्यूचुअल फंड योजनाओं में निवेश करते हैं।

Web Title: MF SIP Investors relying monthly investment Rs 12000 crore in 2021-22 total investment Rs 1-24 lakh crore, know benefits

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे