नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर स्वास्थ्य स्थिति का पता लगाने के लिये जांच घर चलाने वाली प्रमुख कंपनी मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने शुक्रवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 636 करोड़ रुपये में हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर और उसकी अनुषंगी सेंट्रलैब हेल्थकेयर सर्विसेज के अधिग्रहण को मंजूरी दे दी है।
इससे पहले 17 जनवरी, 2021 को मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने शेयर बाजार को दी गयी सूचना में कहा था कि उसके निदेशक मंडल ने नकद और इक्विटी शेयरों के सौदे में हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर और उसकी इकाई सेंट्रलैब हेल्थकेयर सर्विसेज के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी।
कंपनी के निदेशक मंडल ने पहले आंशिक रूप से 511 करोड़ रुपये की नकदी और दो रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 4,95,000 पूर्ण चुकता इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी के साथ अधिग्रहण को मंजूरी दी थी।
मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर ने सूचना में कहा, "निदेशक मंडल ने 17 जनवरी, 2021 के शेयर खरीद समझौते के नियमों और शर्तों में संशोधन को मंजूरी दे दी है। डॉ गणेशन्स हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लि. और उसकी अनुषंगी सेंट्रलैब हेल्थकेयर सर्विसेज प्राइवेट लि. में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए कंपनी (मेट्रोपोलिस), डॉ गणेशन्स हाईटेक डायग्नोस्टिक सेंटर प्राइवेट लि. और उसके प्रवर्तकों/शेयरधारकों के बीच यह समझौता हुआ था।"
अब संशोधित समझौते के तहत कंपनी नकद और इक्विटी के बजाए 636 करोड़ रुपये नकद देगी। सौदा पूरा होने का समय छह महीने है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।