मीनेश शाह ने एनडीडीबी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाला

By भाषा | Updated: June 25, 2021 20:56 IST2021-06-25T20:56:36+5:302021-06-25T20:56:36+5:30

Meenesh Shah takes over additional charge of Chairman of NDDB | मीनेश शाह ने एनडीडीबी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाला

मीनेश शाह ने एनडीडीबी के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाला

नयी दिल्ली, 25 जून राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के कार्यकारी निदेशक मीनेश शाह ने छह महीने के लिए बोर्ड के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया है।

एनडीडीबी ने एक बयान में कहा कि वर्षा जोशी का 31 मई को कार्यकाल समाप्त होने के बाद शाह ने उनका स्थान लिया है।

उन्होंने एक जून से अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण किया और छह महीने या अगले आदेश तक अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे।

शाह का डेयरी क्षेत्र में 35 से अधिक वर्षों का अनुभव है। वह अंतर्राष्ट्रीय डेयरी महासंघ (आईडीएफ) की भारतीय राष्ट्रीय समिति (आईएनसी) के सदस्य सचिव हैं और आईडीएफ की डेयरी नीति और अर्थशास्त्र पर स्थायी समिति के सदस्य भी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Meenesh Shah takes over additional charge of Chairman of NDDB

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे