शेयर बाजार का हाल: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक लुढ़का

By भाषा | Updated: June 12, 2020 10:57 IST2020-06-12T10:56:27+5:302020-06-12T10:57:57+5:30

ब्रोकरों के अनुसार वैश्विक बाजारों के नकारात्मक रुख, विदेशी पूंजी की निकासी और कोरोना वायरस को लेकर बढ़ती चिंताओं ने घरेलू शेयर बाजार को प्रभावित किया।

Market LIVE: Sensex tanks 1100 points, Nifty at 9,730; IndusInd Bank down 6% | शेयर बाजार का हाल: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक लुढ़का

शेयर बाजार में आज इंडसइंड बैंक के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट हुई है (लोकमत फाइल फोटो)

Highlightsपिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 33,538.37 अंक पर और निफ्टी 9,902 अंक पर बंद हुआ था।ब्रेंट कच्चा तेल 1.53 प्रतिशत गिरकर 37.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

मुंबई: भारी गिरावट के रुख के साथ शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1,100 अंक टूट गया। इसकी प्रमुख वजह अमेरिका में कोरोना वायरस महामारी के दूसरे चक्र की शुरुआत महसूस होने के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार की चिंताओं के चलते वैश्विक बिकवाली का दौर चलना है।

बीएसई सेंसेक्स की शुरुआत 32,436.69 अंक के निचले स्तर से हुई। बाद में इसमें हल्का सुधार रहा, लेकिन सुबह के कारोबार में यह पिछले बंद से 813.26 अंक यानी 2.30 प्रतिशत गिरकर 32,725.11 अंक पर चल रहा है। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 228.15 अंक यानी 2.30 प्रतिशत घटकर 9,673.85 अंक पर कारोबार कर रहा है।

पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स 33,538.37 अंक पर और निफ्टी 9,902 अंक पर बंद हुआ था।आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 805.14 करोड़ रुपये की निकासी की। शंघाई, हांगकांग, टोक्यो और सियोल के बाजारों में दो प्रतिशत तक की गिरावट रही। ब्रेंट कच्चा तेल 1.53 प्रतिशत गिरकर 37.96 डॉलर प्रति बैरल पर रहा।

पेट्रोल प्रति लीटर 57 पैसे, डीजल 59 पैसे महंगा हुआ

पेट्रोल की कीमतों में लगातार छठे दिन शुक्रवार को प्रति लीटर 57 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 59 पैसे की वृद्धि हुई। सरकारी कंपनियों ने रविवार से ईंधन के दामों में रोजाना बदलाव की प्रक्रिया को दोबारा शुरू किया था। इससे पहले कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते देश में ईंधन के दाम लगातार 82 दिन तक स्थिर बने रहे थे।

सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों की अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 74 रुपये से बढ़कर 74 रुपये 57 पैसे जबकि डीजल की कीमत 72 रुपये 22 पैसे से बढ़कर 72 रुपये 81 पैसे हो गई है। देशभर में कीमतें बढ़ाई गई है और स्थानीय बिक्री कर या मूल्य संवर्धित कर के आधार पर प्रत्येक राज्य में पेट्रोल तथा डीजल की कीमतें अलग-अलग हैं। छह दिन में पेट्रोल का मूल्य प्रति लीटर 3.31 रुपये और डीजल का मूल्य 3.42 रुपये तक बढ़ाया गया है। 

Web Title: Market LIVE: Sensex tanks 1100 points, Nifty at 9,730; IndusInd Bank down 6%

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे