सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचे रिकार्ड स्तर पर, ऊंचे में खुले बाजार

By भाषा | Updated: November 28, 2019 11:03 IST2019-11-28T11:03:32+5:302019-11-28T11:03:32+5:30

टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी और एसबीआई के शेयर मूल्यों में लाभ रहा।

MARKET LIVE: Sensex, Nifty trade flat; RIL m-cap hits Rs 10-trn, PSBs gain | सेंसेक्स, निफ्टी पहुंचे रिकार्ड स्तर पर, ऊंचे में खुले बाजार

फाइल फोटो

Highlightsकारोबार के शुरुआती दौर में 30 शेयर वाला संवेदी सूचकांक 52.93 अंक अथवा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 41,073.54 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया।इसी तरह निफ्टी भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 12,138.30 अंक पर पहुंचा।

घरेलू शेयर बाजार बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 143 अंक से ज्यादा ऊंचा खुलकर 41,164 पर पहुंच गया। नवंबर वायदा एवं विकल्प सौदों के निपटान से पहले बड़ी कंपनियों टीसीएस, आईसीआईसीआई बैंक और एल एंड टी में बढ़त दर्ज की गई।

कारोबार के शुरुआती दौर में 30 शेयर वाला संवेदी सूचकांक 52.93 अंक अथवा 0.13 प्रतिशत बढ़कर 41,073.54 अंक की ऊंचाई पर पहुंच गया। इसी तरह निफ्टी भी अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 12,138.30 अंक पर पहुंचा। सबसे ज्यादा लाभ टीसीएस को हुआ जिसके शेयरों में एक प्रतिशत तक का इजाफा हुआ।

इसके बाद टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, एल एंड टी और एसबीआई के शेयर मूल्यों में लाभ रहा। इसके विपरीत टाटा मोटर्स, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, ओएनजीसी, वेदांता और हीरो मोटो कार्प में गिरावट का रुख रहा। 

Web Title: MARKET LIVE: Sensex, Nifty trade flat; RIL m-cap hits Rs 10-trn, PSBs gain

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे