नयी दिल्ली तीन जून शेयर बाजार में बृहस्पतिवार को आये उछाल से बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 226 लाख करोड़ के नए रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया।
कारोबार की समाप्ति पर बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2,26,51,439.68 करोड़ के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
वहीं बाजार में तेजी से निवेशकों की संपत्ति में भी 1,88,767.14 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार समाप्ति पर 382.95 अंकों यानी 0.74 प्रतिशत की उछाल लेकर 52,232.43 अंक के रिकार्ड स्तर पर बंद हुआ।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।