महिंद्रा समूह ने तेलंगाना को तीन ऑक्सीजन संयंत्र, 12 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई
By भाषा | Updated: September 6, 2021 17:04 IST2021-09-06T17:04:45+5:302021-09-06T17:04:45+5:30

महिंद्रा समूह ने तेलंगाना को तीन ऑक्सीजन संयंत्र, 12 एम्बुलेंस उपलब्ध कराई
हैदराबाद, छह सितंबर कोविड-19 संकट से निपटने के प्रयासों में मदद के तहत महिंद्रा समूह तेलंगाना के विभिन्न सरकारी और सार्वजनिक धर्मार्थ सेवा अस्पतालों को तीन ऑक्सीजन संयंत्र और 12 एम्बुलेंस दान में दे रहा है। समूह ने सोमवार को यह जानकारी दी।
महिंद्रा ग्रुप ने कोविड-19 संकट के दौरान बुजुर्गों के टीकाकरण के लिए आपात टैक्सी सेवाएं, और अपनी 'ऑक्सीजन ऑन व्हील्स' पहल के तहत ऑक्सीजन सिलेंडर के परिवहन की सुविधा के साथ तेलंगाना की मदद की है। महिन्द्रा समूह ने अस्पतालों के लिए फेस शील्ड, राशन किट, पका हुआ भोजन, फेस मास्क, पीपीई किट, एरोसोल बॉक्स और चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध कराए हैं।
समूह की परोपकार सेवा इकाई टेक महिंद्रा फाउंडेशन ने कई अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्रों की भी स्थापना की है।
तेलंगाना के सूचना-प्रौद्योगिकी और उद्योग मंत्री के टी रामा राव ने कहा, "महिंद्रा ग्रुप कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में मदद करने के लिए तेलंगाना सरकार के साथ सक्रियता और कुशलता से काम कर रहा है। ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना और एम्बुलेंस से धर्मार्थ सेवा अस्पतालों को गरीबों एवं वंचित समुदायों को आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में मदद मिलेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।