Maharashtra government: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना पर खर्च होंगे 1,400 करोड़ रुपये?, 33788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 16, 2024 13:48 IST2024-12-16T13:47:15+5:302024-12-16T13:48:38+5:30

Maharashtra government: मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पहले कहा था कि मासिक किस्तों को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का बजट बनाया जाएगा और इसे लागू किया जाएगा।

Maharashtra government Rs 1400 crore spent Ladki Bahin scheme Majhi Supplementary demands Rs 33788-40 crore presented tables | Maharashtra government: मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना पर खर्च होंगे 1,400 करोड़ रुपये?, 33788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें पेश

file photo

Highlights2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मासिक किस्तें मिल चुकी हैं।शिवाजी महाराज की प्रतिमा के लिए 36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।आदिवासी विकास विभाग को 1,830 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

नागपुरः महाराष्ट्र सरकार ने 33,788.40 करोड़ रुपये की अनुपूरक मांगें सोमवार को पेश कीं, जिनमें ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन (मेरी प्यारी बहन) योजना’ के लिए 1,400 करोड़ रुपये का प्रावधान है। मंत्री उदय सामंत ने ये अनुपूरक मांगें पेश कीं, जो सरकार द्वारा बजटीय आवंटन के लिए मांगी गई अतिरिक्त धनराशि हैं। राज्य सरकार ने पिछले बजट में माझी लाडकी बहिन योजना के तहत 21 से 60 वर्ष आयु वर्ग की पात्र महिलाओं को 1,500 रुपये मासिक भत्ता देने के लिए सालाना 46,000 करोड़ रुपये की घोषणा की थी। 2.5 करोड़ से अधिक महिलाओं को मासिक किस्तें मिल चुकी हैं।

मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने पहले कहा था कि मासिक किस्तों को 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये करने का बजट बनाया जाएगा और इसे लागू किया जाएगा। इसी तरह सिंधुदुर्ग जिले के मालवण तालुका में राजकोट किले में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा के लिए 36 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

लोक निर्माण विभाग को 7,490 करोड़ रुपये, उद्योग, ऊर्जा तथा श्रम विभाग को 4,112 करोड़ रुपये, शहरी विकास को 2,774 करोड़ रुपये, ग्रामीण विकास को 2,007 करोड़ रुपये और आदिवासी विकास विभाग को 1,830 करोड़ रुपये का प्रावधान है।

Web Title: Maharashtra government Rs 1400 crore spent Ladki Bahin scheme Majhi Supplementary demands Rs 33788-40 crore presented tables

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे