महाराष्ट्र सरकार ने आयातित स्कॉच पर आबकारी शुल्क 50 प्रतिशत घटाया

By भाषा | Updated: November 19, 2021 22:44 IST2021-11-19T22:44:21+5:302021-11-19T22:44:21+5:30

Maharashtra government cuts excise duty on imported scotch by 50 percent | महाराष्ट्र सरकार ने आयातित स्कॉच पर आबकारी शुल्क 50 प्रतिशत घटाया

महाराष्ट्र सरकार ने आयातित स्कॉच पर आबकारी शुल्क 50 प्रतिशत घटाया

मुंबई, 19 नवंबर महाराष्ट्र सरकार ने इम्पोर्टेड या आयातित स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क की दर में 50 प्रतिशत की कटौती की है। इससे राज्य में इसका दाम अन्य प्रदेशों के बराबर हो जाएगा। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘स्कॉच व्हिस्की पर आबकारी शुल्क को विनिर्माण लागत के 300 से घटाकर 150 प्रतिशत कर दिया गया है।’’

अधिकारी ने कहा कि इस बारे में अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी की गई।

महाराष्ट्र सरकार को इम्पोर्टेड स्कॉच की बिक्री पर सालाना 100 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है।

अधिकारी ने कहा कि इस कटौती से सरकार का राजस्व बढ़कर 250 करोड़ रुपये पर पहुंचने की उम्मीद है क्योंकि इससे बिक्री एक लाख बोतल से बढ़कर 2.5 लाख बोतल हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Maharashtra government cuts excise duty on imported scotch by 50 percent

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे