तमिलनाडु में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मैजेंटा

By भाषा | Updated: November 24, 2021 16:01 IST2021-11-24T16:01:52+5:302021-11-24T16:01:52+5:30

Magenta to invest Rs 250 crore to set up manufacturing unit in Tamil Nadu | तमिलनाडु में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मैजेंटा

तमिलनाडु में विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी मैजेंटा

नयी दिल्ली, 24 नवंबर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट ऑपरेटर मैजेंटा तमिलनाडु में एक विनिर्माण इकाई स्थापित करने के लिए करीब 250 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। स्टार्ट-अप कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कंपनी ने यान में कहा कि यह संयंत्र ई-मोबिलिटी क्षेत्र में ईवी (इलेक्ट्रिक वाहन) प्रौद्योगिकियों के लिए डिजाइन, उत्पाद विकास और वास्तुकला से जुड़े मानकों पर ध्यान केंद्रित करेगा।

मैजेंटा ने राज्य में ईवी चार्जिंग संबंधी बुनियादी ढांचे के निर्माण में निवेश करने के लिए कोयंबटूर में आयोजित तमिलनाडु निवेश सम्मेलन-2021 में राज्य सरकार के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी मैक्सन लेविस ने कहा कि तमिलनाडु सरकार के प्रगतिशील और निवेशक अनुकूल रवैये की वजह से राज्य देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का नया गढ़ बनने के लिए तैयार है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Magenta to invest Rs 250 crore to set up manufacturing unit in Tamil Nadu

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे