अगले वित्त वर्ष के लिए निर्यातकों के पास काफी ऑर्डर : फियो

By भाषा | Updated: December 29, 2021 22:13 IST2021-12-29T22:13:59+5:302021-12-29T22:13:59+5:30

Lots of orders with exporters for next fiscal: FIEO | अगले वित्त वर्ष के लिए निर्यातकों के पास काफी ऑर्डर : फियो

अगले वित्त वर्ष के लिए निर्यातकों के पास काफी ऑर्डर : फियो

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर निर्यातकों के प्रमुख संगठन फियो ने बुधवार को कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 में देश के निर्यात में अच्छी वृद्धि दर्ज होने की उम्मीद है और यह 530 अरब डॉलर तक पहुंच सकता है, क्योंकि निर्यातकों के पास काफी ऑर्डर हैं।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गेनाइजेशन (फियो) ने कहा कि अगले वित्त वर्ष में कुछ पीएलआई (उत्पादन से जुड़े प्रोत्साहन) क्षेत्रों से अतिरिक्त निर्यात आएगा।

फियो के अध्यक्ष ए शक्तिवेल ने एक बयान में कहा, ‘‘चूंकि भारत चालू वित्त वर्ष में 130 अरब डॉलर या उससे अधिक जोड़ेगा, ऐसे में हमें उसी पर बढ़ने का लक्ष्य रखना चाहिए और अधिक ऊंचा निर्यात हासिल करने का प्रयास करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि 2021-22 में हमारे 400 अरब डॉलर को पार करने की संभावना है, इसलिए हमें 2022-23 में 525-530 अरब डॉलर के निर्यात पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों के निर्यातकों को अगले वित्त वर्ष के लिए काफी ऑर्डर मिले हैं, जो 2022-23 में वृद्धि की संभावनाओं को आगे बढ़ाएंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Lots of orders with exporters for next fiscal: FIEO

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे