एलआईसी ने बनाया रिकॉर्ड, मार्च में बेची 46.72 लाख की पॉलिसी,  1.84 लाख करोड़ रुपये नया प्रीमियम

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 21, 2021 13:48 IST2021-04-21T13:47:00+5:302021-04-21T13:48:31+5:30

वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 9.59 लाख मौत के दावों को सुलझाते हुए 13 18,137.34 करोड़ की राशि तय की। मार्च 2021 में निपटाया गया है।

LIC record sold 46-72 lakh policy in March new premium of Rs 1-84 lakh crore | एलआईसी ने बनाया रिकॉर्ड, मार्च में बेची 46.72 लाख की पॉलिसी,  1.84 लाख करोड़ रुपये नया प्रीमियम

एलआईसी ने बनाया रिकॉर्ड, मार्च में बेची 46.72 लाख की पॉलिसी,  1.84 लाख करोड़ रुपये नया प्रीमियम

Highlightsमार्च 2021 के महीने में इसकी बाजार हिस्सेदारी 81.04% और वर्ष के लिए 74.58% थी। मार्च में बाजार हिस्सेदारी 64.74% थी और पूरे वर्ष के लिए 66.18% थी। 1.28 ट्रिलियन के रूप में नए व्यवसाय प्रीमियम आय का रिकॉर्ड बनाया।

 

मुंबईः देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी एलआईसी ने कहा कि उसने 31 मार्च, 2021 को समाप्त वित्त वर्ष में नये कारोबार से 1.84 लाख करोड़ रुपये की प्रीमियम आय प्राप्त की जो अब तक का सर्वाधिक है।

 

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने कहा कि आंकड़ा अस्थायी है। कंपनी की बाजार हिस्सेदारी मार्च 2021 में पॉलिसी संख्या के हिसाब से 81.04 प्रतिशत रही। पूरे वित्त वर्ष में हिस्सेदारी 74.58 प्रतिशत रही। वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान बीमा कंपनी ने व्यक्तिगत बीमा कारोबार के पहले साल की प्रीमियम आय के रूप में 56,406 करोड़ रुपये प्राप्त किये।

यह 2019-20 के मुकाबले 10.11 प्रतिशत अधिक है। पहले साल के प्रीमियम के रूप में उसकी बाजार हिस्सेदारी 64.74 प्रतिशत और पूरे वित्त वर्ष 66.18 प्रतिशत रही। कंपनी ने वर्ष के दौरान कुल 2.10 करोड़ पालिसी बेची जिसमें से 46.72 लाख अकेले मार्च में ही बेची गई। पिछले साल माच के मुकाबले इसमें 298.82 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

एलआईसी की विज्ञप्ति के अनुसार वर्ष के दौरान उसने रिकार्ड 31,795 नई योजनाएं बेची। बीमा कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष में 3,45,469 नये एजेंट जोड़े। इससे उसके एजेंट की संख्या बढ़कर 13,53,808 हो गयी। 

Web Title: LIC record sold 46-72 lakh policy in March new premium of Rs 1-84 lakh crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे