एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने विश्वनाथ गौड़ को पदोन्नत कर सीईओ बनाया
By भाषा | Updated: February 2, 2021 19:58 IST2021-02-02T19:58:45+5:302021-02-02T19:58:45+5:30

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने विश्वनाथ गौड़ को पदोन्नत कर सीईओ बनाया
मुंबई, दो फरवरी वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने मंगलवार को कहा कि वाई विश्वनाथ गौड़ ने प्रबंध निदेशक (एमडी) एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का पद ग्रहण किया है।
कंपनी ने कहा कि पूर्व एमडी एवं सीईओ सिद्धार्थ मोहंती को मातृ कंपनी एलआईसी का एमडी बनाये जाने के बाद यह पद रिक्त था।
कंपनी ने कहा कि गौड़ इससे पहले मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) थे।
गौड़ 1988 में एलआईसी में एक सीधी भर्ती अधिकारी के रूप में शामिल हुए और रैंक के माध्यम से इस वरिष्ठ पद पर पहुंचे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।